प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


बहुत दिन से लोहार समाज के किसी कार्यक्रम में नही गया था इसलिए आज पूरा कार्यक्रम निरस्त करके आया हूँ जुंगेरा…सीएम बघेल

बालोद- बहुत दिन हो गया है लोहार समाज के कार्यक्रम में गए नही थे इसलिए सब कार्यक्रम को निरस्त कर ग्राम जुगेरा में विष्वकर्मा की जयंती मनाने के लिए पहुचे है।मेटल के काम करने वाले लोहार समाज के लोग देश दुनिया मे धूमकर छग का नाम रोशन कर रहे हैं,लोहार समाज के लोग यदि हसिया बनाना बंद कर दे तो खाना बनाना रुक जाएगा। उक्त बातें शुक्रवार को जुगेरा में लोहार समाज के भवन के लोकार्पण, भगवान विश्वकर्मा की जयंती व शिल्प बोर्ड के गठन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के आसदी से मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने व्यक्त किए।मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक युग मे हम कदम ताल नही कर सकते है।हसिया के जगह हैवेस्टर आ गया है।बेलन की जगह थ्रेसर आ गया इसके चलते लोहार समाज का पूछ परख कम हो गया।आधुनिक युग मे ट्रेनिग के लिए शिल्प बोर्ड का गठन किया गया हैं।बोर्ड के गठन के लिए मुखिया के लिए अलग अलग लोग अध्यक्ष बनने के लिए दावा कर रहे हैं।लोहार समाज के लोग अपने साथ आदमी को लाकर प्रदेश अध्यक्ष होने की बाते कही जा रही है।जिसके चलते शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए निर्णय नही ले पा रहे हैं। आप लोग तय कर लो किसको बनाना है।जिसके बाद उक्त नाम को दिल्ली भेज देंगे


मजदूर किसान का प्रदेश है छग

मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने कहा कि प्रदेश किसान मजदूर का प्रदेश है।सबसे पहले किसान को सुदृण बनाने के लिए सरकार ने किसानों के कर्जा माफी और 2500 रुपये प्रति किवंटल के हिसाब से धान खरीदा जा रहा है। अकाल को देखते हुए सरकार ने पानी गिरे या न गिरे 9 हजार रुपये प्रति एकड़ किसानों को दिया जाएगा। किसानों के अलावा मछली व्यवसाय को कृषि का दर्जा दिया गया हैं।मछली पालन करने वाले को छूट भी दिया जा रहा है।कोदो कुटकी उत्पादन करने वाले किसानों को 10 हजार रुपये देगे।लधु वनोपज 52 प्रकार खरीदी के लुई विक्रय के लिए व्यवस्था कर रहे हैं।


विदेशों में जा रही है कोंडागांव का तीखुर

मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने कहा कि कोंडागांव में तीखुर के प्लांट लगाए हैं। तीखुर विदेशी में भी जा रहे हैं।इससे लोगो को रोजगार मिला है।छग में तेलधानी बोर्ड बनाए हैं, रामदेव बाबा शुध्द तेल बेच सकते हैं तो जुगेरा में सरसों का तेल क्यो नही बेच सकते हैं।इससे ग्रामीण रोजगार मिलेगा।प्रदेस में 59 लाख किवंतल गोबर खरीदे है।इससे कम्पोस्ट खाद भी विक्रय किया जा चुका है। खेती किसानी के काम मे खाली होने के बाद ये सब काम कर सकते हैं। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए छग में 172 अंग्रेजी मीडियम स्कूल स्कूल खोले गए हैं।

लोहार समाज पहले जमींन लो भवन के लिए देगे 50 लाख रुपये

लोहार समाज के प्रदेश अध्यक्ष लोचन ने मुख्यमंत्री से रायपुर में जमीन आबंटित करने और भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये देने की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने जमीन खरीदने पर 100 रुपये में 10 रुपये देने और जमीन खरीदने पर भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये देने की धोषणा किया। क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा की मांग पर मुख्यमंत्री ने जुगेरा पंचायत के आश्रित ग्राम रानीतराई में सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख रुपये और जुगेरा में पानी टँकी निर्माण करने की धोषणा किया गया।

छग में पौनी पसारी बाजार का निर्माण

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाते है।मान्यता है कन्या संक्रांति के दिन विष्वकर्मा जयंती मनाया जाता है।विष्वकर्मा को देव शिल्प कहा जाता है। मुख्यमंत्री ने छग के निर्माण में नया आयाम दिया है। प्रदेश में सब खुशहाल है।बहुत सारे योजनाओं से छग की जनता को लाभ मिल रहा है।नवा छग का निर्माण किया जा रहा है।छग के सभी समाज खुश है।इसके कारण पूरा छग खुश है।ऐसा विकास कभी नही हुआ था। भूपेश के राज में अकाल नही पड़ेगा ।ऐसा हम लोग कहते थे।छग में सभी नगरीय निकाय में पैनी पसारी बाजार का निर्माण किया जा रहा है इसका शुभारंभ भी रायपुर से किया है।

3 साल में 24 वादे पूरे, मोहन मरकाम

प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि धरती के सर्जन करने भगवान विष्वकर्मा को पूरा विश्व याद कर रहा है।बस्तर में लोहार समाज को पहचाने जाते है।पूरा देश व विदेश में लौह शिल्क के कारीगिरी दिखती है।लोहार समाज ने कोंडागांव में बड़े बड़े बिल्डिंग बनाया है जहाँ विदेशी पर्यटक आकर रुकते है। छग विकास और प्रगति पर लगातार काम कर रहे है। मुख्यमंत्री छग के हर जिले में जाकर प्रमुखो से बात कर समाजिक भवन का निर्माण किया जा रह है।2018 में 36 वादा को लेकर सरकार बनने के बाद 3 साल में 24 वाद को पूरा किया है।केंद्र में मोदी सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की धोषणा किया था लेकिन 7 साल में बेरिजगरो को रोजगार नही दिया है।मोदी के कथनी और करनी में अंतर है ।मोदी के जन्मदिन पर छग में बेरिजगर दिवस मनाया जा रहा है ।

15 साल के शासन काल मे लोग छग की सस्कृति को भूल गए थे , कुँवर निषाद

ससदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद ने कहा कि लौह शिल्क के गठन करने पर पहला आयोजन किया जा रहा है।पूरा विश्व भगवान विश्वकर्मा को इंजीनियर मानते है।समाज को सम्मान देने का काम भूपेश बधेल ने किया है।खेती किसानी के प्रमुख अवजार है। छग के सक्रांति को एक करने का काम लोहार समाज ने किया है।पूरा विश्व मे छग के सक्रांति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।15 साल में छग के तीज त्योहार को भूल गए थे।15 साल में सलमान का ठुमका देखे थे। लेकिन काग्रेस की सरकार आने के बाद छग की सस्कृति को महत्व दिया जा रहा है।

हमारे जीवन मे कितना महत्वपूर्ण है लोहार समाज

विधायक संगीता सिन्हा ने कहा की जीवन की शुरुवात लोहार समाज से होता है ।कृषि कार्य लोहार से होता है।किचन भी लोहार समाज से ही शुरुवात होता है ।इससे आप समझ सकते है कि हमारे जीवन मे लोहार समाज कितना महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने लोहार समाज को लौह शिल्प बोर्ड का गठन दिया है ।समाज साहू को तेलधानी बोर्ड गठन किया।समाज को आगे लाने कार्य किया । छग में 2 रुपये में गोबर खरीदी की जा रही है।भूमिविहीन के लिए 6 हजार रुपये देने की धोषणा किया है।छग की सक्रांति को बढ़ावा दिया जा रहा है।इस दौरान प्रदेश विष्वकर्मा समाज के प्रदेशाध्यक्ष लोचन विष्वकर्मा, सरक्षक पीआर विष्वकर्मा ने भी सबोधित किया।इस अवसर पर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव,बीरेश ठाकुर,जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरे,जिला काग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर,पूर्व काग्रेस अध्यक्ष कृष्णा दुबे,ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी,नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा सहित काग्रेस के जनप्रतिनिधि ,कार्यकर्ता और लोहार समाज के पदाधिकारी सहित बडी सख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!