प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


गौ तस्करी मामले लिप्त आरोपीयो को पुलिस ने दुर्ग जिले के इस गांव से किया गिरफ्तार

बालोद-बालोद जिला के चौकी कंवर थाना गुरूर में पशु तस्करी करने वाले दुर्ग जिले के चारो आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते के निर्देशन में आरोपीयो का सघन पतासाजी कर शुक्रवार को आरोपीयो को ग्राम बटरेल जिला दुर्ग से हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया ।पुलिस ने बताया कि 16 जून 2021 को ग्राम गातापार , बटरेल से धमतरी होते हुए कांकेर 18 नग बछडा बैल ( गौवश पशुधन ) को अवैध रूप से पैदल रस्सीयो से बाधकर दौडाते हुए ले जाते ग्राम अरकार के पास पाये जाने पर प्रार्थी द्वारा जानवरो के सम्बध में पूछताछ आरोपीयो द्वारा जानवरो को घटना स्थल पर ही छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी कंवर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

जिसपर आरोपियों को हिरासत में ले पूछताछ किया गया जहां आरोपियों ने अवैध रूप से पशु तस्करी करने की बात स्वीकार कर अपना जुर्म कबूल किया।चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । गिरफ्तार आरोपियों में श्याम लाल यादव पिता चिन्ताराम यादव उम्र 36 वर्ष ग्राम गातापार थाना रानीतरई जिला दुर्ग गुलाबचंद साहू पिता शिशुपाल साहू उम्र 28 वर्ष ग्राम बटरेल थाना रानीतरई जिला दुर्ग , पोषण यादव पिता दुकालू यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम बटरेल थाना रानीतरई जिला दुर्ग , चन्द्रहास ढीमर पिता सुबेलाल ढीमर उम्र 35 वर्ष बटरेल थाना रानीतरई जिला दुर्ग शामिल हैं।इन फरार आरोपीयो को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई , सउनि अनित राम यादव , आर . 169 किशोर साहू आर . 296 राकेश सलाम एवं 85 सुनील बघेल व चौकी कंवर के अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!