प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


पर्यावरण संरक्षण गतिविधि पर हुई बैठक..बालोद राजनांदगांव सहित इस जिले के लोगों को मिली पर्यावरण संरक्षण को लेकर नई जिम्मेदारी

बालोद-राजनांदगांव- दिनांक 17 जून 2021 को सायं  6 बजे पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग राजनांदगाँव की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राजनांदगाँव जिले के संयोजक मयंक शर्मा , डोंगरगांव जिले के संयोजक दीनादास साहू व बालोद जिले के संयोजक धीरज शर्मा  के साथ राजनांदगाँव नगर के  संयोजक  निकुंज सिंघल के साथ सूचित कार्यकर्ता बंधु शामिल हुए ।
सभी जिला संयोजकों ने 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर उनके जिलों में की गई विभिन्न गतिविधियों की  जानकारी प्रस्तुत की।
प्रांतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयोजक डाक्टर अनिल के निर्देशानुसार आज विभाग के तीनों जिले के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यविभागो व आयामों के संबंध में चर्चा कर उनके प्रमुखों के दायित्वों की घोषणा  जिला संयोजकों की सहमति से किया गया जो इस प्रकार हैं-
जिला राजनांदगाँव- जिला पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रमुख- मयंक शर्मा जी राजनांदगाँव, 9827153440
नगर राजनांदगाँव पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रमुख- निकुंज सिंघल 9691798899
जिला शिक्षण संस्थान प्रमुख – अरूण सिंह भारद्वाज व्याख्याता,राजनांदगाँव 8319608541
जिला N.G.O.कार्य प्रमुख-  सौरभ खणडेलवाल,राजनांदगाँव
9039790805
जिला सोशल मिडिया प्रमुख- मनीष यादव,राजनांदगाँव 9827878279
जिला डोंगरगांव- जिला पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रमुख श्दीनादास साहू जी डोंगरगांव, 9406297443
जिला शिक्षण संस्थान प्रमुख गणेश राम साहू व्याख्याता खुर्सीटिकुल 9406329729
जिला NGO प्रमुख भोज कुमार साहू रेडियोलाजिस्ट डोंगरगांव 9098838212
जिला बालोद- जिला पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रमुख- धीरज कुमार शर्मा बालोद 9425560983
जिला शिक्षण संस्थान प्रमुख-  विजय देवांगन प्राचार्य राजहरा 9993196355
सह शिक्षण संस्थान प्रमुख- महेन्द्र जायसवाल लोहारा
नारी शक्ति कार्य प्रमुख- दुर्गेशनंदिनी यादव बालोद 9425562529
सोशल मीडिया कार्य प्रमुख- वैभव देवांगन राजहरा, 9131492150
सोशल मीडिया सह कार्य प्रमुख-  सत्येन्द्र यादव,7879888017
शासकीय संस्थान कार्य प्रमुख-   शरद सिंह

दायित्व घोषणा पश्चात कार्य विभागों व आयामों की जानकारी देते हुए सभी कार्यप्रमुखों को अपने अपने कार्य विभाग टोली गठन व रिक्त शेष कार्य विभागों व आयामों के लिए कार्यकर्ता तैयार करने व गठन जिला संयोजकों के सहमति से करने का सुझाव देते हुए आगे जल्द ही सभी के लिए कार्य शाला आयोजित करने की बात रखते हुए विभाग संयोजक रविकान्त यादव जी ने सभी जिला प्रमुखों व नये दायित्व वान अधिकारियों से अपनी बात रखवाते हुए शांति पाठ के साथ बैठक का समापन किया गया।
बैठक में राजनांदगाँव जिले से प्रांतीय टोली में शामिल करने के लिए भी चर्चा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!