प्रदेश रूचि

जल सरंक्षण:- कलेक्टर पहुंचे गुण्डरदेही ब्लाक के भाठागांव (बी)….जल जतन अभियान के कार्यों का लिया जायजा…इन कामों का किया अवलोकनबालोद जिले के इस किसान की फसल भारत के अलग अलग राज्यो सहित नेपाल तक जाती है..कलेक्टर ने इस किसान के फसलों का लिया जायजा.. ईधर किसान ने कलेक्टर से कहा………“देश का प्रकृति परीक्षण” अभियान का प्रथम चरणः छत्तीसगढ़ राज्य को मिला पूरे देश में तीसरा स्थान ..सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई*30 मार्च से चैत्र नवरात्र होगा प्रारंभ..नवरात्र को लेकर बालोद जिले के गंगा मइया मंदिर में तैयारी अंतिम चरण पर*बालोद नपाध्यक्ष ने बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न समस्यायों और मांगो को लेकर बालोद कलेक्टर तथा एसपी से मिले..नपाध्यक्ष बोले विकाश के साथ समस्यायों का होगा निराकरण


कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गुरुर पर छेड़छाड़ के आरोप के बीच पीड़िता पहुंची महिला सेल तो ब्लाक अध्यक्ष ने कांग्रेस के ही एक पूर्व पदाधिकारी सहित अन्य पर आरोप लगाकर बताया खुद को निर्दोष

बालोद- जिले के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पेशे से डॉक्टर पर एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने के मामले पर बालोद की राजनीतिक काफी गरमा गई है। वही भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने पीड़िता को लेकर सोमवार को बालोद जिला के महिला सेल में पहुचे थे।जहाँ पीड़िता ने महिला सेल में बयान दिया गया।जिसके बाद महिला सेल पुलिस जिला अस्पताल में ले जाकर पीड़िता की मुलायजा कराया गया है।उक्त धटने के 5 दिन बाद गुरुर ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश महल्लाह का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमे युवती द्वारा लगाए गए आरोपी को निराधार बताया है और काग्रेस व भाजपा की साजिश बताया गया हैं।

काग्रेस के तीन लोग मिलकर कर रहे हैं साजिश

गुरुर ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश महल्लाह जारी वीडियो में बताया कि मेरे खिलाफ कुछ लोग साजिश कर दुष्प्रचार किया गया है।सारे आरोप निराधार है।सच एक दिन सामने आएगा। ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष का पद जब से मिला है मेरी राजनीतिक सक्रियता बड़ी है।तब से लेकर कुछ लोग द्वारा राजनीतिक साजिश किया जा रहा है। वही पूर्व ब्लाक प्रवक्ता कृष्णा जंजीर ने मेरे साथियों से कहा था कि सारा कराया धराया मेरा है। इस प्रकार से स्थानीय काग्रेस और भाजपा पद और प्रतिष्ठा के लिए किया जा रहा है। पूर्व जिला सचिव उमेश साहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि ब्लाक अध्यक्ष का पद हमे दे दो मामला सलटा देने की बाते कही गई है।इस प्रकार से मेरी राजनीतिक साज़िश किया जा रहा है।पूर्व जिला सचिव तुकाराम साहू बार बार पुलिस को फोन कर एफआईआर दर्ज करवाने लगातार दवाब बनाया जा रहा है। काग्रेस और भाजपा के लोग मिलकर मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश महल्लाह ने प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से उक्त धटना के सबंध में निवेदन करते हुए कहा कि मेरी राजनीतिक और सामाजिक इतिहास में ऐसा कोई आरोप नही लगा है।इन तीन लोगों के रिकार्ड से आपको पता चल जाएगा कि सच क्या है झूठ क्या है आप इस पर सज्ञान ले ।मेरे परिवार में बूढे मा बाप है और दो बच्चे हैं।मुझे क्या मालूम था कि राजनीति में सक्रिय होने के बाद समाजिक प्रतिष्ठा खत्म कर देगा।ऐसे लोग काग्रेस में रहकर काग्रेस के खिलाफ साजिश कर रहे हैं ।ऐसे लोगो पर कार्यवाही करने की निवेदन प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!