डौंडीलोहारा. नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है। शनिवार को प्रदेश प्रवक्ता व कद्दावर आदिवासी भाजपा नेता देवलाल ठाकुर व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू व जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा ने भी कुसुम शर्मा को बधाई दी। नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष कुसुम ने दोनों वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान नरेंद्र लुक्कड़, महावीर तातेड, प्रभात डोसी, वार्ड 6 पार्षद माया ठाकुर, वार्ड 10पार्षद सुभद्रा टांडेकर, दशौद भुआर्य
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता मालेकर, जसराज शर्मा, इकबाल अरोड़ा, पूनम जैन, संजय दुबे, हरीश कटझरे, सुरेश केसरवानी, दिनेश जैन, दुष्यंत गिरी गोस्वामी, मनोज भंडारी, सूरजभान साहू, हेमलाल देशलहरा,हीरा ठाकुर,जीवराखन कौमार्य , डोमेन्द्र देशमुख,तुकाराम साहू, मोहन निषाद, उत्तरा खरे, पूनम लोढ़ा, रवि जैन, सुरेश देशमुख, डेविड बारले, टेकराम सिन्हा,होत्रीनंदन मिश्रा, उत्तम मालेकर, दारा सिंघ भोसारय, धीरेन्द्र टांक, राजू सिन्हा, संतोष यादव, धीरज लोढ़ा, दिलीप बाफना, राहुल सांखला, दीपक थवानी, बलदाऊ सेन, पूर्णिमा, आरती संचेती पदम सचेती मौजूद रहे।