प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


एनएच 930 में बालोद शहरी क्षेत्र में नही बनी डिवाइडर…वाहनों की रफ्तार से सड़क हादसे की संभावना बढ़ी.

बालोद।बालोद शहर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 930 में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की निष्क्रियता और उदासीनता के चलते सड़क का चौड़ीकरण के साथ ही डिवाइडर नही बन पाया जिसके कारण सिंगल रोड पर गुजरने के कारण हर समय राहगीरों पर हादसे की तलवार लटक रही है।उक्त नेशनल हाईवे में सड़क में लगातार हादसे हो रहे है।

 

बालोद शहर से होकर गुजरने वाली 930 राष्ट्रीय राजमार्ग के नियमानुसार चौड़ाई कर निर्माण करने की मांग को लेकर बालोद शहर के नागरिकों ने राष्टीय राजमार्ग के मंत्री नितिन गडकरी को पत्र प्रेषित किया गया है।बालोद के नागरिकों द्वारा जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित निवास में मिलकर उक्त संबंध में चर्चा करने की योजना बनाई है। बालोद के मुख्य सड़क में नियमों को ताक पर रखकर बेलगाम होकर चलने वाले यातायात से लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाती है। वहीं दुर्घटनाओं की आशंका में लोग सड़कों पर चलने के दौरान सहमें नजर आते हैं। बढ़ते यातायात के मद्देनजर शहर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे सड़क को जितना चौड़ा करना था वो नही हो पाया है। पर इन पर डिवाइडर न बनाने से यातायात की समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है। अगर सड़कों पर स्थायी डिवाइडर बना दिए जाएं, तो कम से कम लोगों को सड़क पार करने और उन पर चलने में काफी सुविधा हो जाएगी।

झलमला से मानपुर होते हुए महाराष्ट्र को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 930 का निर्माण कार्य चल रहा है। नेशनल हाईवे 930 में स्थित बालोद शहर के अंदर से ही सिंगल रोड का निर्माण किया गया है साथ ही डिवाइडर लगाकर डबल रोड का निर्माण कार्य भी नही करवाया है। जिससे प्रतिदिन भारी वाहनों का शहर के अंदर से सिंगल रोड पर से गुजरने के कारण हर समय राहगीरों पर हादसे की तलवार लटक रही है। इधर इसी शहर के हाइवे के दाएं बाए में स्थित दुकानदारों ने दुकानों के आगे सड़क तक अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। शहर के अंदर डिवाइडर नही बनाने से यातायात अव्यवस्था आमजन के लिए दुर्घटना का पर्याय बनती जा रही हैं। जबकि नगरपालिका व पुलिस प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है। आबादी क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 930 पर विभाग द्वारा वाहनों की आबादी क्षेत्र में गति नियंत्रण के लिए चेतावनी बोर्ड नही लगाने से वाहन बेकाबू गति से सरपट भागते हुए राहगीरों को चपेट में लेते हैं। आए दिन दुर्घटना में निर्दोष लोग शिकार होते हुए अपने हाथ पैर तुड़वाने पर मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!