प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


जुआरिओ के खिलाफ अर्जुंदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही….7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बालोद- जिले के अर्जुदा थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र में जुआ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 22 हजार 500 रुपये सहित ताश पत्ती को जब्त कर 7 सटोरियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, नगदी रकम 22,500 रूपये व घटनास्थल के पास से 03 नग मोटर सायकल जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा टीम द्वारा लोकसभा चुनाव व कानून/सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर मुखबीर की सूचना पर टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में ग्राम सलोनी बरगद पेड के पास तांदुला नदी के किनारे आम जगह पर जुआ खेल रहे कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सलोनी बरगद पेड के पास तांदुला नदी के किनारे पर कुछ जुआडियान रूपये पैंसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना तस्दीक पर थाना अर्जुन्दा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में कुल 07 आरोपियों में सनत साहु पिता सुखदेव साहु उम्र 23 साल कोटिया थाना पदनाभपुर जिला दुर्ग ,शत्रुघन मिरचे पिता नरेश उम्र 23 साल साकिन कोटिया थाना पदनाभपुर जिला दुर्ग, कुशल साहु पिता स्व0 त्रिलोचन साहु उम्र 28 साल साकिन बुच्ची भरदा चौंकी सुरगी जिला राजनांदगांव,पंकज साहु पिता कोमल साहु उम्र 23 साल साकिन बुच्ची भरदा चौंकी सुरगी जिला राजनांदगांव ,धनेश्वर निषाद पिता अलन निषाद उम्र 21 साल साकिन ग्राम सलोनी , मोहम्मद अकरम पिता करीम खान उम्र 29 साल वार्ड नंबर 14 गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद 07. भुपेश साहु पिता रामचरण साहु उम्र 41 साल साकिन चंदखुरी थाना पुलगांव जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 22,500 रूपये व 52 पत्ती ताश व घटनास्थल के पास से 03 नग मोटर सायकल जब्त किया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी0 मनीष शेन्डे , सउनि विश्वजीत मेश्राम, प्र0आर0 535 विरेन्द्र साहु आर0 429, भुपत दास मानिकपुरी आर0 589, तेजराम साहु आर0 178, दमन वर्मा आर0 313 भालेश्वर देवांगन का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

 

प्रशासन के नाक के नीचे कैसे फल फूल रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार….भूमाफियाओं के बुलंद हौसले की एक और उदाहरण…पढ़े इस खबर में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!