प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


कुसुमकसा वासियों की बरसो पुरानी मांग हुई पूरी…20 बिस्तर अस्पताल की मिली स्वीकृति… जप सदस्य ने सीएम का जताया आभार

 


बालोद /दल्लीराजहरा – ग्राम पंचायत कुसुमकसा के ग्रामीणों की बहुत ही पुरानी मांग 20 बिस्तर अस्पताल जिसके प्रशानिक स्वीकृति मिलने से कुसुमकसा और आस पास क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जनपद सदस्य संजय बैंस सरपंच शिवराम सिंद्रामे विकासखंड चिकित्सा अधिकारी विजय ठाकुर को प्रस्ताव की कापी सौपा कुसुमकसा ग्राम पंचायत के खसरा 357 पर 20 बिस्तर अस्पताल और खसरा 174 पर चिकित्सक और स्टाप निवास के लिए जमीन का प्रस्ताव दिए गया। जनपद सदस्य संजय बैंस ने बताया की हमारी वर्षो पुरानी मांग राज्य शासन ने पूरा किया हम प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय स्वास्थ मंत्री श्री जयसवाल का आभार पूरे क्षेत्र की जनता के तरफ से करते है जो पुरानी मांग पूरी हुई

जनपद सदस्य संजय बैंस ने बताया की शीघ्र ही हमारे गांव में 20 बिस्तर अस्पताल की सुविधा पूरे क्षेत्र की जनता को मिलेगी हम अस्पताल और डाक्टर निवास के लिए शासन को जमीन समंधीत कागजात विभागीय अधिकारियों को प्रदान कर दिए है अस्पताल और निवास बनने के पूर्व ही वैकल्पिक सुविधा के साथ जन मानस को सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगा इसके लिए डाक्टर और नर्स की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दिए है कुसुमकसा अस्पताल के लिए एमबीबीएस डाक्टर 3 नेत्र सहायक 1 लैब टेक्नीशियन नर्स वार्ड बॉय आया क्लर्क की भर्ती के लिए प्रशानिक स्वीकृति प्रदान 18 पदो की स्वीकृति मिली है जल्द ही स्वास्थ सेवा अब बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!