प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


बालोद जिला पुलिस की जुआ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही…. जंगल में 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे 21 जुआडियो को घेराबंदी कर पकड़ा….2 लाख 14 हजार की जब्ती

बालोद-जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के पुरूर जंगल मे जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बोरिदकला के जंगल में डेरा डालकर जुआ खेलते हुए 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 02 लाख 14 हजार रुपये नगदी व 12 मोटरसाइकिल और 22 नग मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बोरिवकला के जंगल में 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी सनौद दीपक भगत, थाना प्रभारी पुरूर शिशुपाल सिन्हा के हमराह स्टाफ, सायबरसेल बालोद प्रभारी जोगेन्द्र साहू व सायबर का बल एवं पुलिस लाईन बालोद के संयुक्त बल के साथ ग्राम बोरीदकला जंगल घटना स्थल पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया आरोपीयो के द्वारा घने जंगल के अंदर बैटरी मय एलईडी लाईट के साथ 52 पत्ती तास से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे, रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे कुछ लोग भाग गये एवं मौके पर 21 व्यक्तियों को पकड़ा गया, आरोपियो के कब्जे से नगदी रकम 2,14,000 / रू एवं 12 नग मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली 5,30,000/- रू एवं एक वाहन कार सफेद रंग का टाटा इण्डीका किमती पुरानी इस्तेमाली किमती 3,00,000/- रू एवं 22 नग एण्ड्रायड मोबाईल पुरानी इस्तेमाली किमती 1,06,000/रू कुल जुमला किमती 11,50,000 रूपये को जप्त किया गया, एवं उपरोक्त आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा सदर छत्तीसगढ़ जुआ ( प्रतिषेध) अधिनियम 2022 3( 2 ) का पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही किया गया हैं।बता दे कि बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के जंगल व अन्य स्थानों मे पुलिस के संरक्षण में करोड़ो रूपये का खुलेआम जुआ खेले जाने का मामला प्रकाश में आया था। क्षेत्र के रसूखदार लोगों के देखरेख में जुआ अड्डा का संचालन हो रहथा। आसपास के कई जुआरी पहुंचकर बाजी लगाते हैं। महज कुछ घंटों के अंदर प्रतिदिन करोड़ो रूपए का वारा न्यारा होता है। इसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगा था। जिस पर पुलिस ने जंगल मे खेल रहे 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।


ये जुआरी पकड़े गए

पुलिस ने बताया कि बोरिदकला के जंगल मे ताश पत्ती से जुआ खेल रहे दिनेश दुग्गा पिता भजन राम दुग्गा उम्र 37 साल वार्ड क्रमांक 05 फरसगांव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव 2. भागवत यादव पिता स्व० बाबूलाल यादव उम्र 49 साल साकिन मराठापारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी 3. सुरेश पंचारी पिता स्व० फंदूलाल पंचारी उम्र 57 साल साकिन बनियापारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी 4. पूनमचंद गंजीर पिता स्व० मदनलाल गंजीर उम्र 50 साल साकिन बागतराई थाना पुरूर जिला बालोद (छ0ग0) 5. मनोहर गुप्ता पिता स्व० श्यामलाल गुप्ता उम्र 42 साल साकिन बनियापारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी 6. बुधेश्वर यादव पिता स्व० सेवकराम यादव उम्र 34 साल साकिन अरकार थाना सनौद जिला बालोद 7. उमेश कुमार साहू पिता स्व० पुनाराम साहू उम्र 45 साल साकिन खपरी थाना रनचिरई जिला बालोद 8. संदीप खरे पिता स्व० गोपालप्रसाद खरे उम्र 37 साल साकिन आजाद चौक कोष्टापारा धमतरी थाना जिला धमतरी 9 सुनील साहू पिता स्व० मेहत्तर राम साहू उम्र 43 साल साकिन सोरीदनगर धमतरी थान जिला धमतरी 10. दीपक पाण्डेय पिता स्व० देवकीनंदन पाण्डेय उम्र 56 साल साकिन फरसगांव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव 11. नारायण राव पिता स्व० श्यामलाल उम्र 42 साल साकिन बांसपारा धमतरी थाना व जिला धमतरी 12. अजीत चंदेल पिता गणेश राम चंदेल उम्र 44 साल साकिन पलारी थाना सनीद जिला बालोद 13. वेंकटेश्वर कदम पिता स्व० तात्या कदम उम्र 35 साल साकिन संजयनगर कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी 14. कमलेश साहू पिता विजय साहू उम्र 41 साल साकिन रावणगुड़ा थाना अर्जुनी जिला धमतरी 15. परमानंद कुरें पिता जीवनलाल कुर्रे उम्र 29 साल साकिन हंचलपुर (कोपाडीह) थाना भखार जिला धमतरी 16. विजय छांटा पिता शिवनारायण छाटा उम्र 36 साल साकिन कोष्टापारा धमतरी थाना जिला धमतरी 17 रवि साहू पिता पवन साहू उम्र 31 साल साकिन श्यामतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी 18. दिनेश सेन पिता स्व० मदन सेन उम्र 30 साल साकिन सुभाषनगर वार्ड धमतरी थाना जिला धमतरी 19. शैलेस सिंह पिता अंजोर सिंह उम्र 38 साल निवासी फरसगांव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव 20. शेष कुमार पाटले पिता केशव लाल पाटले उम्र 27 साल साकिन लालबगीचा धमतरी थाना जिला धमतरी 21. सुजल शिंदे पिता प्रवीण शिंदे उम्र 25 साल साकिन मराठापारा धमतरी थाना को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!