प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


उत्कृष्ट विधायक के रूप में राज्यपाल से सम्मानित हुई संगीता सिन्हा का युवा कांग्रेस द्वारा किया स्वागत…संजारी बालोद की विधायक सिन्हा ने गंगा मइया मन्दिर में की पूजा अर्चना*

बालोद। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा को शनिवार को राज्यपाल ने इस विधानसभा सत्र के लिए उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित करते हुए सम्मानित किया। इस सम्मान प्राप्त करने के बाद बालोद आगमन पर क्षेत्र के कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। बालोद विधानसभा युवा कांग्रेस ने भी जयस्तंभ चौक में बाजे गाजे के साथ फटाके फोड़कर स्वागत किया।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विधायक संगीता सिन्हा को स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं का ताता लगा रहा।

जिसमे न.पा अध्यक्ष विकास चोपडा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, डोमेंद्र भेड़िया, रामजी भाई पटेल, नवाब तिगाला, अनिल यादव शहर अध्यक्ष, हसीना बेगम, कमलेश श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि,विक्की पांडे, दाऊद खान, विनोद शर्मा, प्रेमचंद शीर सागार, यज्ञदेव पटेल, धनेश्वरी सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य, धीरज उपाधाथ, समस्त पार्षद गण, समस्त जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच गण, सभी जनप्रतिनिधि, सोसाइटी के सभी जनप्रतिनिधि, सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए और विधायक को फूल और गुलदस्ते भेंट कर उन्हें बधाई दी गई।

इस सम्मान प्राप्त होने पर विधायक संगीता सिन्हा ने क्षेत्र की समस्त कार्यकर्ताओं का भी आभार जताते हुए कहा कि आज उनकी बदौलत हमें यह सम्मान मिला है। हम कार्यकताओं के जरिए जनता से जमीनी स्तर से जुड़े रहते हैं और जनता की समस्याओं को विधानसभा में रखते हैं। क्षेत्र से जो सर्वे रिपोर्ट जाता है उस आधार पर और हमारे विधानसभा सत्र में सक्रियता के आधार पर उत्कृष्ट विधायक चयनित किए जाते हैं। इसमें इस अंतिम विधानसभा सत्र में मेरे लिए चयनित होना क्षेत्र की जनता के लिए और मेरी स्वयं के लिए सौभाग्य की बात है। छ. ग. विधानसभा में आयोजित उत्कृष्टता अलंकरण एवं विदाई समारोह में महामहिम राज्यपाल के करकमलों से “उत्कृष्ट विधायक” के सम्मानअलंकरण से अलंकृत किए जाने पर और विधायक के इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

युवा कांग्रेस से विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहु जी के साथ युवा कांग्रेस से साजन पटेल,आदित्य दुबे,विधानसभा उपाध्यक्ष सानू पाल, देवेन्द्र साहू, गजेंद्र, शावेद, फैज अली, फरहान खान, शादाब कुरेशी, गब्बर सोनी, अजहर तिगाला, अरसद, कान्हा, अरशद, अविनाश यादव योगेश पटेल,सभी साथी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!