प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई दूसरी बैठक…करीब 2 लाख से ज्यादा संभावित श्रद्धालुओं के व्यवस्थापन को लेकर हुई चर्चा..विभिन संगठनों से बड़ी संख्या में जुड रहे लोग

बालोद- बालोद जिला मुख्यालय में लगे जूगेरा रानीतराई मार्ग के मैदान में शिव महापुराण का आयोजन किया जाना है। इसमें सीहोर वाले अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 28 अगस्त से 01 सितंबर तक शिव महापुराण की व्याख्या करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे। दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है।इसके लिए शिक्षक संध और बालोद के धर्मप्रेमी जनता की दूसरी बार बैठक रखी गई।

शनिवार को नया बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में बैठक रखी गई। जहाँ उपस्थित लोगों ने अपनी राय व्यक्त की।बैठक में मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि तन मन धन से कथा के लिए तत्पर है। इस बहुत बड़े धार्मिक आयोजन को निस्वार्थ भावना से करने की हामी सभी ने भरी और कथा आयोजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जिसमे मंच व्यवस्था, शोभायात्रा , पेयजल,रात्रिकालीन व्यवस्था,पूजा व्यवस्था ,जनता को बैठने की व्यवस्था से लेकर पार्किंग से लेकर प्रचार-प्रसार और भोजन भंडारा सहित सभी पहलुओं पर रायशुमारी की गई। शिव पुराण की कथा के लिए बालोद शहर के साथ ही जिले के सभी वर्ग के लोग खासे उत्साहित नजर आ रहे है।बहुत ही जल्द महराज जी के श्रीमुख से बालोद जिले वासियो को शिव महापुराण कथा सुनने का अवसर मिलेगा।

शोभायात्रा में एक हजार से अधिक शामिल होगी महिलाए

माँ शीतला मंदिर समिति व बालोद वासियों के नेतृत्व में होने वाली पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन28 अगस्त से 01 सितंबर तक जुगेरा रानीतराई मैदान में किया जा रहा है।शनिवार को अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में तैयारी को लेकर बैठक रखी गई जिसमें सैकड़ो शिक्षक संध के सदस्यों सहित आम लोगो की उपस्थिति रही। शिव महापुराण कथा के आयोजन के लिए 500 महिलाए और पुरुषों की टीम व्यवस्था सभालने के लिए अपनी सहमति भी प्रदान किया जा चुका है। जिसके लिए महिलाए और पुरुषों के लिए फोटो युक्त परिचय पत्र बनाया जाएगा।इन लोगो के द्वारा ही विभिन्न व्यवस्था का संचालन के कार्य का निर्वाहन करेगे। बैठक में शोभायात्रा में एक हजार से अधिक महिलाओं की कलश शोभायात्रा की तैयारी पर जोर दिया जा रहा है।शोभायात्रा में महिलाए पीली साड़ी और पृरुष पीली कुर्ता में नजर आएंगे।

जुंगेरा रानीतराई मार्ग स्थित आयोजन स्थल का अवलोकन कर मैदान में समतलीकरण स्थल को किया गया चिन्हांकित

 जुंगेरा रानीतराई  मार्ग मैदान में आगामी अगस्त माह में 28 अगस्त से 1 सितंबर तक सीहोर वाले अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा को लेकर शिवभक्त सेवा कार्य के लिए लगातार जुड़ते जा रहे हैं जिसके तहत् विगत दिनों जुंगेरा आयोजन स्थल का अवलोकन कर मैदान में समतलीकरण स्थल को चिन्हांकित किया गया साथ ही पार्किंग स्थल व भोजनालय स्थल बंजारीधाम व जुंगेरा स्कूल मैदान की साफ सफाई कराने की तैयारी पर विचार किया गया। ज्ञात हो कि, आयोजन की भव्यता के मद्देनजर रानीतराई मैदान में वाटरप्रूफ तीन बड़े डोम लगाए जाएंगे साथ ही बारिश का मौसम अगस्त माह में होने के कारण आयोजन स्थल पर पानी का जमाव न हो इसका जायजा लिया गया।


बैठक में मुख्य रूप से भगवती साहू मोहित साहू,अन्नपूर्णा रवि श्रीवास्तव,जयकरण परिहार माधव साहू, नरेंद्र परमार, जितेंद्र सोनी, तुलसी डोंगरे,कादम्बिनी यादव, संदीप दुबे, छोटेलाल चंद्राकर,अजय यादव, दीपक चंद्राकर ,संजीव सोनी,देवेंद्र साहू ,अजित साहू ,कमला वर्मा , कृष्ण प्रसाद तिवारी ,माधव साहू,नरेंद्र जोशी, अजय यादव सहित बड़ी सँख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं आम लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!