प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू.. आने वाले चुनाव को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न.. बालोद विधायिका संगीता सिन्हा सहित कई कांग्रेसी रहे उपस्थित

बालोद, आज दिनांक 14 मई 2023 को दोपहर 1:00 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक रखी गई थी जिसमें आने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर बुध प्रबंधन की विस्तृत चर्चा की गई जिसमें ब्लाक के सभी पदाधिकारियों गण उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संजारी आज दिनांक 14 मई 2023 को दोपहर 1:00 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक रखी गई थी जिसमें आने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर बुध प्रबंधन की विस्तृत चर्चा की गई।

जिसमें ब्लाक के सभी पदाधिकारियों गण उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संजारी बालोद की विधायिका संगीता सिन्हा जी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर जी, श्रम मंडल के सदस्य छत्तीसगढ़ शासन कृष्ण दुबे जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, पुरुषोत्तम पटेल, यज्ञदेवपटेल, जिला महामंत्री रति राम कोशमा, जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी नरेंद्र सिन्हा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू जिला महासचिव अंचल साहू नूतन साहू, आदित्य दुबे युवा कांग्रेस, लता कोराम, लतादेवीसाहू, कमलेश श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि, कुंती ठाकुर जिला महिला कांग्रेस कमेटी सचिव, कली ठाकुर देवेंद्र साहू रोहित सागर महामंत्री ब्लॉक, देव कुमार पटेल मुरलीधर सरपंच पोंडी सुरेंद्र भेड़िया टिकेश्वर निषाद रामदीन सहारे उदय रामानंद, संतराम, विष्णु चंद्राकर, चिदाकश आर्य, शारदा सिन्हा, निर्मला बंजारे, पुष्पा कोमार, समस्त कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!