भिलाई, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय आज शाम वेंकटेश्वर सिनेमा हॉल पहुंची। और अपने समर्थकों के साथ द केरल स्टोरी फिल्म को देखा। फिल्म देखने के बाद राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मीडिया से चर्चा करते हुऐ कहा है, की केरल सहित पूरे देश में लव जिहाद के नाम पर भोली भाली हिंदू बच्चियों को किस तरह से फंसाया जाता है। इस फिल्म में उन सभी विषयों का बारीकी से दर्शाया गया है।
देखे ये वीडियो और चैनल को करे सब्सक्राइब
उन्होंने मुख्यमंत्री को भी फिल्म देखने की नसीहत दी है। साथ ही प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का निवेदन किया है। ताकि छत्तीसगढ़ की जनता को मालूम हो सके,की लव जिहाद आखिर है क्या,। उन्होंने कहा है, सभी बच्चियों को अपने पालकों के साथ इस फिल्म को जरूर देखनी चाहिए।
सांसद सरोज पांडेय ने कहा है, की केरल स्टोरी देश की उन भोली भाली बच्चियों की कहानी है, जिन्हे लव जिहाद के नाम पर फांस कर प्रताड़ित किया जाता है। और छत्तीसगढ़ तो लव जिहाद के बारूद के ढेर पर बैठा है। लेकिन मुख्यमंत्री इधर उधर की बात कह कर विषयो पर पर्दा डालते है।