प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


जज्बे को सलाम: – पेशे से ड्राइवर लेकिन जनहित में किया ऐसा काम…लोग कर रहे तारीफ..खुद अपने खर्च से बना डाली सीसी रोड

डौण्डी/दल्लीराजहरा। कुसुमकसा के वार्ड क्रमांक 12 में पेशे से ड्रायवर यशवंत सिन्हा का जनहित के समस्या के समाधान सेवाभाव के जज्बे को आज पुरा जिला सलाम कर रहा है। यशवंत सिन्हा ने अपने खुदा के पैसे से खर्च कर सीमेंट गिट्टी रेत से 50 मीटर की सड़क का निर्माण कर लोगों को आवागमन के लिए सुविधा प्रदान की है। उनके ऐसे पुनीत कार्य के लिए समाज सेवक व जनपद सदस्य संजय बैंस उनके कार्यों को देखने गए और उनके कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। संजय बैंस ने बताया की पेशे से यशवंत सिन्हा ड्राइवर का कार्य करते लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है आज के समय लोग अपने घरों के समाने कचरा भी साफ नही करते लोग शासकीय सुविधा के लिए इंतजार करते है। ऐसा समय में जनहित के कार्य करने वाले भाई यशवंत सिन्हा के प्रांशसा के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। यशवंत सिन्ह का यह कार्य लोगों को सेवा भाव का संदेश के साथ जनसेवा की प्रेरणा भी देती है। संजय बैस ने आगे कहा की मेरे जनपद पंचायत क्षेत्र में ऐसे जज्बा रखने वाले लोग भी रहते जो मेरे लिए गौरव की बात है। यशंवत सिन्हा ने इस अवसर पर प्रेस के लोगो से कहा की किसी भी समाज व परिवार की असली ताकत दौलत ,शोहरत नही आपसी प्रेम विश्वास होता है,इसी से प्रेरणा ले कर में यह जनहित का कार्य को संभव कर पाया हूं जिससे लोगों का दूख दर्द कुछ कम हो सके साथ ही यह भी कहा की हम किसी की अॉसू पौछ सके तो अच्छी बात है पर हमारी वजह से किसी के आखों में आंसू नही आने चाहिए यह बात हमें याद रखना होगा तभी हमारे में सेवाभाव उत्पन्न होगा। साथ ही हमे हर समय एक नए परिणाम के लिए तैयार रहने की जरूरत है, तभी हम परिवार समाज देश को एक नई दिशा देने में अपनी सार्थक भूमिका का योगदान देने में सफल हो पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!