प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम से रात एक बजे तक गूँजता रहा दल्लीराजहरा शहर..रामनवमी में निकली विशाल शोभायात्रा बैंड,धुमाल के साथ झांकी रहा आकर्षण का केंद्र

बालोद, जिले के दल्लीराजहरा शहर में निकले रामनवमी शोभायात्रा में शहर और आसपास के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। पूरा शहर रात एक बजे तक जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा।रामनवमी के दूसरे दिन शुक्रवार की शाम 7 बजे श्रीरामनवमी उत्सव समिति दल्लीराजहरा के तत्वावधान में शहर में शोभायात्रा निकाली।जिसमे बड़ी सख्या में हिन्दू सगठन के लोग शामिल हुए।


इसमें बनारस से पहुंचे अघोरियों का भस्म नृत्य
शिव पार्वती विवाह, अघोरी तांडव एवं श्रीराम की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।देर रात तक पूरे शहर में शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण व सीता मैय्या का झांकी निकाली गई।। डीटीएस साउंड, डीजे ,गेड़ी नृत्य, रिलो नृत्य व धुमाल के थाप पर पूरे शहर में युवाएं नाचते रहे। वहीं शहर के अखाड़ा टीम के पहलवानों ने आग के गोले व अन्य करतब दिखाते रहें। देर रात तक शहर में धुमाल व डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए।

काशीविश्वनाथ से पहुँचे अधोरियो का भस्म नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

रामनवमी पर निकाली एक से बढ़कर एक झांकी निकाली गई थी। शोभायात्रा में काशीविश्वनाथ से पहुंचे अघोरियों का भस्म नृत्य ,शिव पार्वती विवाह, अघोरी तांडव एवं श्रीराम की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।झांकी में रामदरबार,राम,बब्बर शेर सहित अन्य अलग अलग झांकिया निकाली गई।लोग झांकी को अपने मोबाइल में फोटो ले रहे थे। शुक्रवार को शाम 7 बजे घोड़ा मंदिर से शहीद वीर नारायण सिंह चौक होते हुए गुप्ता चौक, बस स्टैंड चौक, श्रमवीर चौक, जैन भवन चौक होते हुए राम मंदिर पहुचीं जहां भगवान श्रीराम जी की आरती के बाद समापन किया गया

झांकी रहा आकर्षण का केंद्र

शोभायात्रा में डीजे, बैंड बाजा, धुमाल की थाप के अलावा राम दरबार की झांकी, शंकर भगवान का अवतार, ब्रम्हा का अवतार, दुर्गा मां की झांकी, भगवान विष्णु क्षीर सागर में, सरस्वती, गायत्री मां की झांकी एक साथ थी। लोगो के झांकी ही प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में विशेष वेशभूषा में युवा नजर आए। सभी सफेद, पीला, भगवा पोशाक में थे। शोभायात्रा में युवाओं में गजब का उत्साह देखते ही बन रहा था। झांकियों के अलावा और भी कई आकर्षण था।

दल्ली राजहरा में हिंदूत्व को लेकर अलग ही ऊर्जा का हुआ संचार

बता दें कि, विशाल शोभायात्रा दल्लीराजहरा में निकाली गई। इस आयोजन से दल्ली राजहरा हिंदूत्व को लेकर अलग ही ऊर्जा का संचार हुआ। जय-जय श्री राम के नारे लगे। लोग जय घोष लगाते रहे। हजारों की संख्या में युवाओं ने शिरकत की। बच्चे से लेकर महिला व बुजुर्ग भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर हिंदूत्व के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था का परिचय कराया। डीजे के साथ नाचते हुए शस्त्र लहराते हुए लोग जय श्रीराम का जयघोष लगाते रहे। वार्ड नं 8 में शस्त्र पूजन और आरती के बाद शोभायात्रा का समापन हुआ।

अखाडा की टीम ने दिखाए करतब,

रामनवमी के शोभायात्रा में शहर व् ग्रामीण के अखाडा टीम के पहलवानो ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए जिसको देखकर लोग हैरत में पड़ गए। शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहो में अखाडा टीम के पहलवानो ने आग के गोले व् अन्य करतब दिखाए।वहीँ व्यायम शाला के पहलवानो ने टेक्टर में रखी गई मलखम में चढ़कर अनेक करतब दिखाए।जिसे देखने के लिए शहर के दोनों किनारे लोगो की भीड़ रही इस दौरान लोगो ने इस करतब को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!