प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


क्षेत्र के विकास में किसानों को न हो नुकसान..सड़क निर्माण किसानों के ससम्याओ की जानकारी मिलते ही किसानों के बीच पहुंचे पूर्व विधायक.. अधिकारियो को दिए ये निर्देश

बालोद — अपने विधानसभा में विकास हो इसको लेकर संजारी बालोद विधायक व पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा लगातार प्रयासरत है और अपने प्रयासों से क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति भी कराए है लेकिन इन कार्यों का जमीन पर कितने अच्छे से क्रियान्वयन हो रहा है इसको जानना भी जरूरी है

जिसको लेकर आज पूर्व विधायक  भैयाराम सिन्हा ग्राम भानपुरी पहुंचकर नव स्वीकृत मार्ग भानपुरी से सुर्रा अनुमानित लागत (1.60 लाख) जिसमें 9 किसानों की कृषि भूमि का कुछ हिस्सा आ रहा था एवं वे लोग उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे पूर्व विधायक के संज्ञान में आते ही मौके पर जाकर किसानों एवं ग्रामीणों से बात कर संबंधित किसानों को उचित मुआवजा भुगतान करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए साथ ही उच्च गुणवत्ता के साथ मार्ग को बनाने की बात कही तत्पश्चात ग्राम वासियों के साथ नरेगा कार्य तालाब गहरीकरण का अवलोकन करने गए

वहां उपस्थित ग्राम वासियों एवं कार्यकर्ताओं की मांग पर तालाब में 2 नग पचरी एवं शिव चौक में सामुदायिक भवन के सामने सीमेंट करण कार्य को प्राथमिकता से कराने आश्वस्त किया उनके साथ तोषण उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गुरुर सुमित राजपुत स.महामंत्री,सरपंच अरुण कुमार, से.प्रभारी डेहर लाल बुथ अध्यक्ष शिवकुमार बुथ अध्यक्ष तीजू राम साहू, नीरज साहू महासचिव.राजीव युवा मितान अध्यक्ष केश कुमार साहू, ग्रामीण पटेल मोजीराम, जालम सिंह , सालिक राम, मिश्रीलाल यादव, भगवान सिंह ,धनाराम ,सचिन कुमार, भरत, गगन ,खेमचंद साहू नागरिक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!