जिसको लेकर आज पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ग्राम भानपुरी पहुंचकर नव स्वीकृत मार्ग भानपुरी से सुर्रा अनुमानित लागत (1.60 लाख) जिसमें 9 किसानों की कृषि भूमि का कुछ हिस्सा आ रहा था एवं वे लोग उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे पूर्व विधायक के संज्ञान में आते ही मौके पर जाकर किसानों एवं ग्रामीणों से बात कर संबंधित किसानों को उचित मुआवजा भुगतान करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए साथ ही उच्च गुणवत्ता के साथ मार्ग को बनाने की बात कही तत्पश्चात ग्राम वासियों के साथ नरेगा कार्य तालाब गहरीकरण का अवलोकन करने गए
वहां उपस्थित ग्राम वासियों एवं कार्यकर्ताओं की मांग पर तालाब में 2 नग पचरी एवं शिव चौक में सामुदायिक भवन के सामने सीमेंट करण कार्य को प्राथमिकता से कराने आश्वस्त किया उनके साथ तोषण उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गुरुर सुमित राजपुत स.महामंत्री,सरपंच अरुण कुमार, से.प्रभारी डेहर लाल बुथ अध्यक्ष शिवकुमार बुथ अध्यक्ष तीजू राम साहू, नीरज साहू महासचिव.राजीव युवा मितान अध्यक्ष केश कुमार साहू, ग्रामीण पटेल मोजीराम, जालम सिंह , सालिक राम, मिश्रीलाल यादव, भगवान सिंह ,धनाराम ,सचिन कुमार, भरत, गगन ,खेमचंद साहू नागरिक उपस्थित रहे