प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


2021 से किसी मामले में था फरार…फिर इस बार चोरी के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार…2 आरोपियों के पास से चोरी के 9 मोटरसाइकिल हुआ बरामद

मानपुर मोहला -पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार , अति0 पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में थाने में दर्ज चोरी के मामलों को निकाल करने विशेष निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके तारतम्य में नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा थाना स्टाफ एवं साइबर सेल मोहला द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर 02 आरोपियों से चोरी की 09 मोटर साइकिल जप्त कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया|

पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि घटना दिनांक 25.02.2023 को प्रार्थी पेमन कुमार तुमरेकी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 21.02.2023 के रात्रि अपने घर के पोर्च में खड़ी किए मोटर साइकिल क्रमांक CG 08 V 3317 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, इसी प्रकार प्रार्थी शिवशंकर गोआर्य, अमर दास साहू निवासी भगवान टोला का मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है| सूचकों के रिपोर्ट पर क्रमशः अप0 क्रमांक 42/2023 धारा 457, 380 आईपीसी, अप0 क्रमांक 47/2023, 49/2023, 52/2023 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था| थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने रिपोर्ट दिनांक से लगातार अज्ञात चोरों तथा चोरी गई मोटर साइकिलों को पता तलाश थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस और साईबर सेल टीम द्वारा किया जा रहा था, आरोपियों की पतासाजी हेतू मुखबीर लगाया गया था| दिनांक 05.03.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति बिना दस्तावेज के मोटरसाइकिल लेकर साप्ताहिक बाज़ार में घूम रहे हैं

कि सूचना पर मौके पर जाकर संदेहियों को पकड़ कर वाहन के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ किया जो दस्तावेज दिखाने में आनाकानी करने लगे जिन को लेकर थाना आए, जिन्हें नाम पता पूछने पर अपना नाम खिलेश्वर निर्मलकर निवासी गोर्राटोला और धनेश्वर बंजारे उर्फ गोलू निवासी भनसुला थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का रहने वाले बताए जिनको कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त मोटर साइकिल को चोरी का होना बताया, जिन्होंने अपने मेमोरेंडम कथन में अलग अलग दिन अलग अलग स्थानों से अपने साथी धनेश्वर बंजारे के साथ मिलकर मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार करते छिपाकर रखे कुल 09 नग मोटर साइकिलों को बरामद कराया है| जिसे विधिवत जप्त किया गया है| आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया| प्रकरण से संबंधित वाहनों को जप्त कर शेष वाहनों को इस्तगासा क्रमांक 01/2023 धारा 41(1+4) जा0फौ0, 379 भारतीय दंड संहिता के तहत जप्त कर वाहन स्वामियों का पता तलाश किया जा रहा है| उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा, साईबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे, थाना अंबागढ़ चौकी स्टॉफ एवं साईबर सेल टीम सराहनीय योगदान रहा|

जप्त मोटर साईकिल की सूची
01. रजिस्ट्रेशन नंबर. CG 08 V 3317
इंजन नंबर.HA11EJE9J62323
चेचिस नंबर..MBLHA11AME9J06907
02. रजिस्ट्रेशन नंबर.CG 04 FJ 7773
इंजन नंबर.HA11EFD9B34504
चेचिस नंबर.MBLHA11EWD9B303
03. रजिस्ट्रेशन नंबर.CG 08 V 5457
इंजन नंबर HA11ENJHA21494
चेचिस MBLHAR231JHA11445 नंबर.MBLJFW07XXGG02630
04. रजिस्ट्रेशन नंबर…………
इंजन नंबर..JF17EHKGG02624
चेचिस नंबर.MBLJFW07XXGG02630
05. रजिस्ट्रेशन नंबर…………
इंजन नंबर. JBUBSL92162
चेचिस नंबर.MD2D5PAZZ3PL45867
06. रजिस्ट्रेशन नंबर.CG 07 LR 7029
इंजन नंबर.HA11EA99K1597
चेचिस नंबर. MBLHA11EH99K03000
07. रजिस्ट्रेशन नंबर…………
इंजन नंबर.HAMA89L15665
चेचिस नंबर.MBLHA11ED89L044950
08. रजिस्ट्रेशन नंबर…………
इंजन नंबर.HA11EJE9419056
चेचिस नंबर MBLA1ALE9605330
09. रजिस्ट्रेशन नंबर…………
इंजन नंबर.JZMBUH53475
चेचिस नंबर.MD2D5J22ZUW40946

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!