प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


भाजपा का विधानसभा बालोद स्तरीय बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला संपन्न..जिला प्रभारी मधुसूदन यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

बालोद-संजारी बालोद विधानसभा स्तरीय बुथ सशक्तिकरण योजना के तहत संजारी बालोद विधानसभा कार्यशाला का आयोजन कुर्मी भवन बालोद में रखी गई जिसमें बालोद शहर ,बालोद ग्रामीण व गुरुर मंडल के विधानसभा कोर कमेटी सदस्य ,प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष- महामंत्री, प्रभारी ,मंडलों के बूथ सशक्तिकरण के 5 सदस्यी टीम जिला बुथ सशक्तिकरण की टीम ,शक्ति केंद्र संयोजक’ सहसंयोजक ,प्रभारी की उपस्थिति में मुख्य वक्ता मधुसूदन यादव ने बुथ सशक्तिकरण कार्य योजना पर सभी का मार्गदर्शन किया बालोद विधानसभा के तीनों मंडलों ने 64 शक्ति केंद्रों के 258 बूथों पर भाजपा के अल्पकालीन समय दानी कार्यकर्ता आगामी 17 मार्च से 27 मार्च तक 10 दिनों मे विभिन्न विषयों पर कार्य करेंगे जिसमें राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व की संगठनात्मक कार्य योजना सुचारू रूप से बूथ स्तर तक पहुंचे बुथ के 25 सदस्य कमेटी में समन्वय के साथ केंद्र की योजनाओं के प्रसार लाभार्थियों, प्रभावशिल लोगों, स्व सहायता समूह से संपर्क ,व्हाट्सएप ग्रुप बनाना आदि अनेक कार्यों व बैठकों के माध्यम से संगठन को सशक्त करना की कार्य योजना पर कार्य करेंगे महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक उनके विचारों को पहुंचाना है साथ ही 15 मार्च को मोर आवास मोर अधिकार के अंतर्गत बालोद विधानसभा से 2000 कार्यकर्ता एवं प्रधानमंत्री आवास से वंचित लाभार्थि विधानसभा घेराव मे सम्मिलित होंगे।

जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि जिला कार्यशाला के बाद विधानसभा कार्यशाला का आयोजन हो रहा है जिसमें सभी अल्पकालीन विस्तारक पूरी निष्ठा के साथ संगठन से मिले कार्यों को समयावधि में पूर्ण करेंगे।विधानसभा प्रभारी प्रितेश गांधी ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल को मन की बात है बालोद जिले में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा आगामी कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत बुथो में मन की बात सुनी जाए जिसके लिए सभी को परिश्रम करना है साथ ही कार्यक्रम को लिंक के माध्यम से अपलोड करना है मोदी जी मन की बात में जिन विषयों में बोलते हैं आगामी महीनों में सरकार की योजनाएं मूर्त रूप ले लेती हैं ।जगदीश देशमुख ने राष्ट्रपति जी के अभिभाषण का वाचन किया उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करने वाली गणतंत्र भारत मे पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्र के सर्वोच्च शिखर पर उद्बोधन दे रही थी उनके अभिभाषण को जन-जन तक पहुंचाना है डा.मोना टूवानी, लिखन साहू, दानवीर साहू ,चमन लाल साहू, दुर्गानंद साहू, डामेश्वरी साहू ने भी अपनी बातें रखी इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्रीतम साहू ,छगन देशमुख,त्रिलोकी साहू, राकेश छोटू यादव, संध्या भारद्वाज, ठाकुर राम चंद्राकर ,नरेश साहू, शरद ठाकुर ,प्रेम साहू ,कौशल साहू, प्रेमलता साहू,कृतिका साहू ,खिलेश्वरी साहू ,रश्मि साहू, सत्या गांवरे ,अंबिका यादव ,राजीव शर्मा, संदीप सिन्हा, संतोष कौशिक, दानवीर साहू, नरेंद्र सोनवानी, भुवन साहू ,पालक ठाकुर, धरम लाल साहू, कश्चित् साहू, अमित चोपड़ा, आदित्य सिंह पिपरे, राजिव शर्मा,अकबर तिगाला, दानेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र साहू ,मेहतर नेताम,कमलेश सोनी, सुरेंद्र देशमुख ,चमन लाल साहू, नंदकिशोर शर्मा, ईशा प्रकाश साहू, यादराम साहू ,लक्ष्मीचंद नुणीवाल, अनशन बारले ,कमल पंपालिया, हरीकृष्ण गंजीर ,संध्या अजेन्द्र साहू, विनोद गिरी गोस्वामी, गणेश राम साहु,देवघर साहु, संदीप सिन्हा, संजय साहू ,संदीप साहू, संजय जांगडे,पार्थ साहू ,मनीष साहू, कुलदीप यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!