किसानों व जवानों को किया सम्मानित
किसान एवं जवान जिनका सम्मान किया गया है सर्वश्री कचरू राम भूआर्य पोंडी मुक्त राम निर्मलकर सोहतरा तीरथ साहू बेलमांड दिनेश्वर बेलमांड नरेश निर्मलकर घोटिया तुकाराम साहू पांडे पारा त्रिलोचन निर्मलकर घोटिया प्रदीप कुमार साहू पांडे पारा आसाराम साहू बालोद मनोहर साहू बालोद सहदेव साहू बालोद बल्लू राम निर्मलकर रानीतराई रत्नु साहू रानीतराई चेतन सिन्हा करहीभादर संतोष यादव बालोद शंकर यादव रानीतराइ गुहारी राम लौंडी गिरधर नायक लौंडी बबलू पटेल उमरादाह द्वारका प्रसाद सिन्हा चिचबोड़ किशोर साहू सहगाव नारायण साहू मेडकी लोकेंद्र साहू मेडकी कालीचरण भूआर्य बड़हुम व जवानों में सर्वश्री केपी तिवारी किशोर नाथ योगी दुष्यंत कुमार लवण सिंह आदि सम्मिलित है
किसानों व जवानों के मान सम्मान की चिंता कर रहे देश के प्रधानमंत्री
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा कृष्णकांत पवार ने कहा की जवान और किसान आज देश की धुरी है उसके मान सम्मन की चिंता देश के प्रधानमंत्री कर रहे है और उसे आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कार्य कर रहे हैं एक और जहां अन्नदाता किसान देश को अनाज उपलब्ध करा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जवान देश की सुरक्षा में लगे है
किसानों पर विशेष ध्यान दे रही हैं नरेंद्र मोदी
प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब नमो किसान दिवस मना रहे है हम सब का सौभाग्य है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है जो हर वर्गों के विकास के खास कर किसान वर्गों का विशेष ध्यान दे रही है।जिला अध्य्क्ष किसान मोर्चा तोमन साहू ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के मंशानुरूप आज पूरे देश भार में किसान मोर्चा द्वारा पीएम सम्मान निधी के हितग्राही किसानो व जवानों का सम्मान करना किसान मोर्चा के लिए गर्व की बात है वैसे भी मोदी सरकार किसानो की आय को दोगुने करने की दिशा में कारगार प्रयास कर रही है वास्तव में प्रधानमंत्री सम्मान निधि छोटे व सीमांत किसानों के लिए एक वरदान है जिन्हें खेती किसानी के लिए सालाना 6000 तीन किस्तों में प्राप्त होती है
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनोहर सिन्हा जिला कोषाध्यक्ष रोमन सोनकर नरेन्द्र सोनवानी कल्याण सोनवानी मंडल अध्यक्ष मितेंद्र वैष्णव गणेश साहू सुरेश देशमुख शशिकांत साहू संजय साहू धर्मेश साहू चित्रसेन साहू भोलाराम साहू दुर्जन साहू प्रेम कलिहारी टीकाराम सांवरे गणेश राम साव रामस्वरूप यादव बंटी बाफना मोना टूवाणी संदीप साहु मन्नू झोरी ईश्वर ठाकुर सहित जिला भारतीय जनता पार्टी एवं किसान मोर्चा कार्यकर्ता की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनोहर सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन जिला कोषाध्यक्ष रोमन सोनकर द्वारा किया गया