प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा ग्रामीणो के सुविधा के अनुरूप नही कर रहे नाली का निर्माण…इसी के चलते बारिश में होती है बाढ़ की स्थिति निर्मित.. कलेक्ट्रेट में किये शिकायत

बालोद-जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम फागुन्दाह में पुरूर से पलारी मार्ग पर जो नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जिसे ग्रामवासियों के सुविधा के अनुरूप नहीं बन रहा हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं।ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुचकर ग्रामवासियों के सुविधा के अनुरूप नाली निर्माण नही करने के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर 12 फरवरी तक उक्त समस्या का समाधान नही किया गया तो 13 फरवरी को फागुनदाह के मुख्य मार्ग में चक्काजाम करने की चेतावनी प्रशासन को दिया हैं।ग्रामीणों ने विधायक संगीता सिन्हा , एस.डी.एम. गुरूर, तहसीलदार, मीना साहू जिला पंचायत सदस्य , थाना प्रभारी थाना गुरूर व पीडब्लूडी विभाग बालोद को भी पत्र प्रेषित किया हैं।

 

बाढ़ का जायजा लेने पहुचे थे तत्कालीन कलेक्टर

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम फागुन्दाह में पुरूर से पलारी मार्ग पर जो नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जिसे ग्रामवासियों के सुविधा के अनुरूप नहीं बन रहा है जिससे ग्राम में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाएगा इस समस्या को लेकर पीडब्लूडी एवं कलेक्टर को आवेदन दिया गया था। जिसमे उक्त समस्या का जायजा लेने तत्कालीन कलेक्टर जन्मेजय मोहबे एवं अन्य जांच अधिकारी द्वारा बाढ़ का जायजा लिया गया था जिसमें ग्रामवासियों को आश्वासन दिया था कि नाली निर्माण बाद एवं ग्रामवासियों की सुविधा के अनुरूप बनाया जायेगा, लेकिन अभी वर्तमान में नाली निर्माण ग्रामवासियों की सुविधा के अनुरूप नहीं बनाने के कारण चक्का जाम करने की स्थिति निर्मित हो गयी है जिस कारण ग्रामीणों ने मजबूर में चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।उक्त मांग को 12 फरवरी तक पूरा नहीं करने पर 13 फरवरी को ग्राम फागुन्दाह के मुख्य मार्ग में चक्का जाम किया जाएगा। ज्ञापन सौपने के दौरान फ़ागुनदाह ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष रिखीराम साहू,महेंद्र जंजीर,मेहतरु राम,सोनसाय, चन्द्रहास,गणेश साहू सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!