प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


संजारी बालोद विधायक के जन्मदिन पर कांग्रेस को मिली सौगात तो भाजपा को लगा बड़ा झटका शक्ति केंद्र प्रभारी,महिला पार्षद सहित 100 से अधिक लोगो ने थामा कांग्रेस का दामन

बालोद -संजारी बालोद के विधायक सगीता सिन्हा का जन्मदिवस आज धूमधाम से मनाया गया विधायक का यह जन्मदिन जहां कांग्रेस के लिए सौगातों भरा रहा वही भाजपा को बड़ा झटका लगा । विधायक संगीता सिन्हा के जन्मदिन में 100 से अधिक लोगों ने किया कांग्रेस में प्रवेश किया जिसमें मुख्य रूप से गुरुर नगर पंचायत की भाजपा नेत्री व निर्दलीय पार्षद महिमा साहू ने भी किया कांग्रेस प्रवेश किया तो वही ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच भुरऊराम साहू के साथ उनके 20 समर्थकों ने किया कांग्रेस प्रवेश करने वाले भुरऊराम साहू जो कि भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी भी थे उन्होंने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस प्रवेश कर लिया है जिससे कहीं न कही भाजपा को भी एक बड़ा झटका लगा है ।

आपको बतादे सोमवार को संजारी बालोद विधायक के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से अपने विधायक का जन्मदिन मनाया।जिला मुख्यालय से 3 किमी दूरी पर स्थित झलमला स्थित मां गंगा मैय्या के प्रांगण में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे बालोद विधानसभा भर से पहुंचे हजारों लोगों ने जन्मदिन समारोह में शामिल होकर बधाई और शुभकामना दी। लोगों ने विधायक सगीता सिन्हा के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि विधायक सिन्हा लोगों के दिलों में राज करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विशाल केक भी काटा गया। लोगों ने उन्हें कई तरह के तोहफे दिए।इसके पूर्व गुरुर निवास से विधायक सगीता सिन्हा व पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा धोठिया चौक में पहुँचने पर युवक काग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान युवक काग्रेस ने विधायक के जन्मदिन पर मोटरसाइकिल रैली निकाली।


विधायक को जन्मदिन बधाई देने के लिए समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह में लगा रहा तांता

गंगा मैया मंदिर प्रांगण में आयोजित अभिनंदन समारोह में विधायक सगीता सिन्हा को बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों की भीड़ पूरे दिन लगी रही। मंगलवार की रात ठीक 12 बजते ही कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की, फिर केक काटकर विधायक के जन्म दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने का आगाज किया। सुबह से ही विधायक सगीता सिन्हा को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का झलमला स्थित गंगा मैया प्रांगण में आयोजित अभिनंदन समारोह में तांता लगा रहा। विधायक को काग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ एवं आम लोगों के साथ अन्य पार्टियों के बड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी गंगा मैया प्रांगण में आयोजित अभिनंदन समारोह में जाकर जन्मदिन की बधाई दी।


सोशल मीडिया में लोगों ने शेयर की अपनी भावनाएं

विधायक सगीता सिन्हा के जन्मदिन पर सार्वजिनक स्थान में मनाया वही बालोद विधानसभा क्षेत्र के साथ अन्य जिलों के लोगो ने सोशल मीडिया में भी विधायक का जन्मदिन मनाया। लोगों ने सोशल मीडिया और फेसबुक में अलग-अलग पोस्ट व अन्य माध्यम से विधायक को बधाई देकर अपनी भावनाएं साझा की।इस अवसर पर ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष् चंद्रेश हिरवानी,शहर काग्रेस अध्यक्ष अनिल यादव,नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा,प्रशांत बोकडे,विनोद शर्मा,विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव,दाऊद खान,साजन पटेल,संदीप साहू,आदित्य देवेंद्र,सहित बालोद नगर पालिका के कांग्रेसी पार्षद,जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,जिले के पदाधिकारियों सहित सैकड़ो की सख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!