ब्रेकिंग बालोद -तेंदूपत्ता तोड़ रहे ग्रामीण पर 2 जंगली भालूओं ने किया पीछे से हमला..हमले में ग्रामीण सिर पर आई गंभीर चोट…बालोद जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज़ के बाद रायपुर स्तिथ मेकाहारा अस्पताल किया रेफर….. घायल ग्रामीण की हालत गंभीर….. मौके पर पहुचे रेंजर…. बालोद वन परिक्षेत्र के ग्राम मुल्ले की घटना.
देखे वीडियो
बताया जा रहा है कि आज सुबह जब ग्रामीण ललतु निषाद अपनी पत्नी के साथ गांव के पास जंगल मे तेंदूपत्ता तोड़ने गया था इस बीच पीछे से अचानक दो भालुओं ने हमला कर दिया इस बीच जब ग्रामीण की पत्नी ने पास रखे कुल्हाड़ी से भालू के सिर पर वार किया तो भालू ग्रामीण को छोड़कर भाग गया जिसके बाद ग्रामीणो की मदद से 108 के माध्यम बालोद जिला अस्पताल लाया गया जहाँ पर इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया वबी स्थानीय रेंजर ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिया तथा आगे भी इलाज के लिए मदद का आश्वासन दिया वही युंका नेता विनोद टावरी ने भी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किये