*BREAKING: :…आंधीतुफान ने मचाई तबाही…… तेज आंधी के साथ हुए बारिश से पेड़, बिजली पोल गिरे…..तार टूटकर बिखरा, विद्युत विभाग और इधर लोग…..!*
धमतरी….. जिले के नगरी इलाके में कुछ जगह पर तेज आंधीतूफान के साथ बारिश हुआ …आज दोपहर में मौसम का का मिजाज अचानक बदला और तकरीबन 15 से 20 मिनट तक तेज आंधीतूफान के साथ हुए बारिश के चलते नगरी के अंजनी चौक सहित कुछ जगहों पर पेड़ और बिजली का पोल गिर गया….