प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


टहल साहू बने साहू समाज के 11 वें प्रदेश अध्यक्ष.. चुनाव में किसे मिला कितना वोट..पढ़े पूरी खबर

बालोद-प्रदेश साहू संघ का चुनाव शनिवार को भामाशाह छात्रावास टिकरापारा में हुआ। प्रदेश साहू संध के प्रदेश महामंत्री टहल सिंह प्रदेश साहू संघ के 11 वें प्रदेश अध्यक्ष बने।प्रदेशभर के साहू समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने मुखिया के लिए टिकरापारा मुख्यालय में मतदान किया। इसमें प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष पद पर बालोद ब्लाक के ग्राम ओरमा के निवासी टहल सिंह साहू, उपाध्यक्ष पद पर गरियाबंद निवासी भुवनेश्वर साहू व मोहन कुमारी चुने गए। चुनाव अधिकारी रमेश साहू अधिवक्ता ने अपने कुशल निर्देशन में चुनाव संपन्न कराया। 31 जिलों से 31 जिलाध्यक्ष व 62 जिला उपाध्यक्ष व 20 डेलीगेट सदस्यों ने मतदान करने पहुंचे थे।

 

 

टहल साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शांतनु साहू को 10 मतों से किया पराजित

 

अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान पर थे। टहल सिंह साहू ने 57 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शांतनु साहू को 10 मतों से परास्त कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया । वहीं पुरूष उपाध्यक्ष पद पर भी 5 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। गरियाबंद निवासी भुनेश्वर साहू 49 मत पाकर अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी पुरूषोत्तम साहू 9 मतों से हार का मुंह दिखाया। महिला उपाध्यक्ष के लिए 4 उम्मीदवार चुनावी समर में आमने-सामने थीं। इस पद पर मोहन कुमारी साहू ने 58 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्रकुमारी साहू को 14 मतों से हराया। बता दे इस चुनाव में 113 अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व डेलीगेट सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर टहल सिंह साहू ने 57, शांतनु ने 47, मेघराज व धनंजय साहू ने 3-3 व बरसाती साहू ने 2 वोट पाए । इसी तरह पुरूष उपाध्यक्ष पर भुवनेश्वर ने 49, पुरूषोत्तम साहू ने 40, दूजे राम व गोविंद साहू ने 9-9 व विनोद कुमार साहू ने 7 व महिला उपाध्यक्ष पर मोहन कुमारी 58, चंद्रकुमारी 44, त्रिवेणी 9 व रोहिणी साहू ने मात्र एक वोट पाए। सभी पदों पर एक मत निरस्त पाया गया।

विजयी पदाधिकारियों ने समाज हित मे ईमानदारी व जिम्मेदारी पूर्वक पद का निर्वाहन करने के किया आशांवित

मतगणना के बाद देर शाम को चुनाव अधिकारी ने परिणाम के बाद जीत का प्रमाण-पत्र देते हुए निर्वाचित पदाधिकारियों को जीत की शुभकामनाएं देते हु कर्तव्यनिष्ठा से काम से काम करने आशा व्यक्त की।विजयी अध्यक्ष व उपाध्यक्षद्वय ने समाज हित में ईमानदारी व जिम्मेदारीपूर्वक पद का निर्वाहन करने के आशांवित किया। उनकी जीत पर प्रदेश साहू संघ, संभागीय, जिला, तहसील क्षेत्रीय व परिक्षेत्रीय साहू संघ ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!