प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


अर्जुन्दा निवासी गजानंद से 07वीं बटालियन सी.ए.एफ. में नौकरी लगाने के नाम पर 2.5लाख रू की ठगी के बाद बीते 6 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने इस जिले से किया गिरफ्तार

 

बालोद- बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माहुद (अ) के प्रार्थी गजानंद साहू पिता धन्नू साहू ने थाने में एक लिखित आवेदन दिया जिसमें बताया गया था कि सन् 2018 में 07वीं बटालियन भिलाई सी.ए.एफ.में आरक्षको की भर्ती निकली थी जिसमें प्रार्थी ने भी शारीरिक परीक्षा तथा लिखित परीक्षा दिलाया था। जिसमें प्रार्थी से आरोपी तमेष्वर पटेल द्वारा सी.एफ. मे नौकरी लगा दुंगा कहकर 2,50,000 रू प्रार्थी के घर से आकर ले गया था।लेकिन न नौकरी मिली न पैसा वापस हुआ जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी कर अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 17/2021 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।


मामले को गंभीरता से लेते हुये 06 महिने से फरार चल रहे आरोपी की पता तलास हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डी.आर.पोर्ते के निर्देषन पर तथा उप पुलिस अधीक्षक दिनेष कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक कुमार गौरव साहू व प्रआर 1633 भुनेष्वर मरकाम व अन्य की टीम आरोपी की पता तलास तथा गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना किया गया था। टीम के द्वारा आरोपी के निवास स्थान ग्राम बनियाटोला, थाना छुरिया, जिला राजनादगांव में दबिष दी गई जहां आरोपी तमेष्वर पटेल को अपने घर व गांव से करीबन 06 माह से नही रहना पता चला, आसपास ग्रामीणों से कोई जानकारी आरोपी के संबध में नही मिलने से आरोपी के परिजनो से टीम के द्वारा अन्य बहाने देकर पुछताछ करने पर आरोपी के कुछ संदिग्ध मोबाईल नम्बर टीम को प्राप्त हुये। आरोपी के परिजन व अन्य लोगो से पुछताछ पर प्राप्त सूचना तथा प्राप्त मोबाईल नम्बर का सायबर सेल के मदद से तकनीकी डेटा प्राप्त कर विषलेषण पश्चात् आरोपी के संभावित स्थल थाना गण्डई क्षेत्रातंर्गत ग्राम रोड़ अतरिया जाकर पता साजी किया गया तथा संदेही का छुपे हुये स्थान पर पुलिस के द्वारा दबिष दी गई। पंरतु आरोपी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार होने में सफल रहा। पुनः आरोपी के निकटतम मेल जोल वाले व्यक्तियो के संबध में सूचना प्राप्त कर आरोपी के पाये जाने वाले संभावित जगहो पर दबिष दिये जाने पर ग्राम रोड़ अतरिया के दुसरे मोहल्ले से आरोपी तमेष्वर पटेल को पकड़ने में थाना अर्जुन्दा पुलिस द्वारा सफलता पायी गई। आरोपी से बारीकी से पुछताछ करने व आरोपी द्वारा उक्त अपराध घटित करना कबुल किये जाने तथा आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर दिनांक 17.07.2021 के 15/30 बजे गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुन्दा निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू, उनि श्री विरेन्द्र नुरेसिया थाना अर्जुन्दा, तकनीकी शाखा के प्रआर. 1636 भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक क्रमांक 275 मिथलेष यादव एंव थाना अर्जुन्दा स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!