प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*दल्लीराजहरा के कई वार्डो में चल रहा सट्टा का अवैध कारोबार…जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर भी पुलिस प्रशासन नही करती कार्यवाही*

दल्लीराजहरा- विगत कुछ दिनों से नगर में धडल्ले से अवैध तौर पर शराब बिक्री के साथ साथ सट्टा बाजार भी खुलेआम चल रहा है। जिसमे नगर की पुलिस प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है। जिसका परिणाम यह होता है कि सामाजिक बुराईयों को बढ़ावा मिलने के साथ साथ युवाओ की मानसिकता बिगड़ रही है।

नगर में पुराना बाजार उत्तम पान ठेला के पीछे स्थित घर मे खुलेआम सट्टा लिखने का कारोबार चल रहा है। जिसमे दोपहर 3 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक युवाओं द्वारा भीड़ लगाकर सट्टा पट्टी लिखाया जाता है जिससे वार्ड की महिलाएं काफी परेशान है।

“वार्ड में सट्टा बाजार चलने की सूचना जरूर मिलती है जिसके बाद मेरे द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दी जाती है। परंतु कार्यवाही होते नज़र नही आती। जिससे वार्ड की स्थिति बिगड़ रही है:- संतोष देवांगन वार्ड क्र 10 पार्षद”

यही प्रक्रिया नगर के वार्ड क्रमांक 20 गांधी चौक स्थित एक साउंड व फोटो स्टूडियो के पास स्थित पान ठेला में खुलेआम सट्टा बाजार चलाया जा रहा है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार इनका सट्टा बाजार नगर में काफी जगह चल रहा है। ऐसा नही है कि यहाँ संचालित सट्टा बाजार की जानकारी पुलिस प्रशासन को नही है..इसको लेकर भी पुलिस के पास शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी पुलिस की खामोशी इनके कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है जिसके चलते इन अवैध कारोबारीयो के हौसले और ज्यादा बुलंद हो रही है

क्या कहते है वार्ड 20 का पार्षद

“वार्ड वासियों और मेरे द्वारा सट्टा बाजार चलाने वाले को कई बार समझाईस दी गयी और स्थानीय पुलिस प्रशासन के पास कई बार शिकायत आवेदन दिया गया। परन्तु अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा सट्टा बाजार चलाने वालों पर कार्यवाही नही की गई। और युवाओं को बिगाड़ने का कार्य निरंतर जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही करना निंदनीय है:-रोशन पटेल वार्ड क्र 20 पार्षद”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!