प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*बालोद जिले में फिर एक बार चोरी का बड़ा मामला आया सामने….एक साथ 9 दुकानों का टूटा ताला*

बालोद। जिले के गुरुर नगर में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते शुक्रवार रात को गुरुर नगर के नया बस स्टैड में ज्वैलरी ,किराना,मोबाइल, डेली नीड्स सहित 09 दुकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने 01 लाख 45 हजार के सोने चांदी की जेवरात और समान सहित 16 हजार 500 रूपये नगदी रकम की चोरी हुई है।चोरों ने इसी रात को निर्मलकर परिवहन , साहु कम्युजनटर च्वाईस सेंटर , अनिल एसी रिपेरिंग दुकान का ताला को तोड़ने का प्रयास किया है लेकिन वे वारदात करने में सफल नही हो पाए।चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है।गुरुर थाना पुलिस जांच में जुटी है।

 

पुलिस रात को गश्त के नाम पर कर रही खानापूर्ति

 

घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। एक ही रात में 09 दुकानों में चोरी होना पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही हैं। साथ ही पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है।

 

सालिक राम ने बताया कि गुरूर बस स्टैण्ड में मेरा शिवम सोनाचांदी रिपेरिंग के नाम से दुकान है जिसे शुक्रवार को मै रात्रि साढ़े 07 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था कि शनिवार को आसपास के दुकानवालों ने फोन से दुकान का और आसपास के दुकान का ताला टुटने और चोरी होने की जानकारी देने पर दुकान आकर देखा तो दुकान का बांया साईड का ताला टुटा हुआ था । दुकान में रखे 20 जोड़ी चांदी का पायल वजनी 01 किलो ग्राम , 01 नग चांदी का करधन वजनी 160 ग्राम इस्तेमाली, बिछिया 100 ग्राम का पैकेट , चांदी का अंगुठी 50 ग्राम सभी चांदी का है जिसका कुल किमत 01 लाख 30 हजार रूपये का है तथा उसी लाईन पर मोनु के कार सिंगार दुकान से नगदी 1500 रूपये , कार चार्जर 02 नग, बबलु समोसा दुकान से गुटखा पाउच बिस्किुट पैकेट 1000 रूपये, भरत राम साहू के आरसीएम पीकप सेंटर से नगदी 2000 रूपये, मोनू सिन्हा के एमआर चाय सुट्टा बार से नगदी 3000 रूपये व सिगरेट पैकेट, गुटखा , तुषार चौधरी महादेव डेली निड्स से नगदी 12000 रूपये तथा गुटखा पाउच सिगरेट पैकेट को ताला तोड़कर चोरी किया है , इसके अतिरिक्त निर्मलकर परिवहन , साहु कम्युजनटर च्वाईस सेंटर , अनिल एसी रिपेरिंग दुकान के ताला को तोड़ने का प्रयास किया है, ओंमकार मोबाईल के सामने लाईट को निकाल लिया है सभी दुकानों से अज्ञात व्यक्ति ने दिनांक 27 एवं 28 सितम्बर के दरम्यानी रात को चांदी के सामान , गुटखा पाउच, बिस्किट व अन्य सामान तथा नगदी 16 हजार 500 रूपये कुल 1 लाख 45 हजार रूपये को चोरी किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!