प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


लोकतंत्र का महापर्व किसी त्योहार से कम नहीं, लोकसभा मे मतदान के प्रति लोगों में इतना उत्साह कभी नहीं दिखा। अपने-अपने बूथों पर वोट करके मतदान केंद्रों का हाल-चाल जानने निकले जिले के वरिष्ठ नेता

बालोद।अपने-अपने बूथों पर मतदान करके बालोद जिले के तीनों विधानसभा के दौरे पर निकले लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग ने बालोद शहर व ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वहां के वोटिंग को लेकर चर्चा की मतदान स्थल पहुंचे मतदाताओं के साथ सेल्फी और मतदाताओं का,और तन्मियता से काम कर रहे कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।
जिले के जिला अध्यक्ष पवन साहू सुबह से अपने जिले के ग्रामीण व शहर के दौरे पर निकले सभी बूथ अध्यक्षों से कार्यकर्ताओं से मुलाकात की सभी के काम का जायजा लिया मतदान केंद्र जाकर वहां की स्थिति को देखा सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहे हैं ,और जिम्मेदारी से काम कर रहे पदाधिकारीयों से कहा, मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखें।जिले के वरिष्ठ नेता यशवंत जैन ने भी अपने बूथ पर वोट डालने के पश्चात बालोद शहर के बूथों का निरीक्षण किया सभी जगह स्थिति सामान्य और बहुत अच्छी तरह से मतदान हो रहें हैं, एक बूथ पर बैठ कर कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
जिले के वरिष्ठ नेता यज्ञदत्त शर्मा ने भी अपने बूथ पर वोट डाल कर शहर के सभी वार्डो का दौरा किया, मतदान केंद्रों में जाकर बूथ एजेंट से व कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए वहां का हाल-चाल जाना।

 


जिले के महामंत्री राकेश छोटू यादव अपने बूथ में मतदान करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करते हुए बालोद शहर पहुंचे, बूथ पर कार्यकर्ता व पोलिंग बूथ में बैठे लोगों से मुलाकात करके वहां की रिपोर्टिंग ली।बालोद जिले के महामंत्री चेमन देशमुख भी सभी जगह का दौरा करके जिला अध्यक्ष पवन साहू के साथ बालोद पहुंचे, कार्यकर्ताओं से मतदान की विषय पर चर्चा की अपने-अपने बूथों की जानकारी सभी ने दी। शहर में भी जिले के मंत्री अमित चोपड़ा,मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, पार्षद राजू पटेल, पार्षद कमलेश सोनी, जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया, शंभू पटेल, व बालोद के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने बूथों पर वोटिंग करके शहर के 20 बूथों पर लगातार जाकर, पैनी नजर बनाए हुए थे, सभी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए, उनको किसी भी प्रकार की कमी ना हो इसके लिए हर बूथ में डटे रहे, हर आधे एक घंटे में कितने वोट पड़ रहे हैं, इसकी जानकारी लेते रहे, सुबह से शाम तक वोटरों को निकालने का काम जारी रहा।इस लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों का उत्साह सुबह से ही देखते बन रहा था, अपने-अपने घरों से निकलकर वोट डालने की ललक पहली बार लोकसभा चुनाव में देखने को मिली। उक्त जानकारी कमल पनपालिया जिला मिडिया प्रभारी ने दी।

One thought on “लोकतंत्र का महापर्व किसी त्योहार से कम नहीं, लोकसभा मे मतदान के प्रति लोगों में इतना उत्साह कभी नहीं दिखा। अपने-अपने बूथों पर वोट करके मतदान केंद्रों का हाल-चाल जानने निकले जिले के वरिष्ठ नेता

  1. Are you looking for a capable finance firm to fund your business project?

    We understand the challenges of finding a reliable financial partner, and we are here to offer you with the most suitable solution for your business.

    Our team of experts can provide you with the most suitable loan package to meet your need.

    Best regards, ,
    Laura Cha
    Customer Service Representative

    Contact info:
    Skype:ID:live:.cid.c25a1f8b0fdaab04
    Phone:+85223194662
    info@financeworldwidehk.com

    Unsubscribe here if you don’t wanna receive these awesome offers: https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdx-LI-ETiB-g37_ijIRHfBNhu__c-Go1dyOyZ_zU_pgeYTEg/viewform?usp=sf_link
    32 Avenue De Marlioz, Middletown, New York, US, 95100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!