प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*भाजपा के नए कार्यालय में संपन्न हुआ भाजयुमो की बैठक…इन विषयों पर हुई चर्चा*

बालोद के नवीन कार्यालय जुगेरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुआ जिसमे प्रदेश युवा मोर्चा के पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी, समस्त मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल हुए|

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी का संगठनात्मक बैठक नवीन कार्यालय जुगेरा बालोद मे बैठक आहूत किया गया था जिसमें लोकसभा चुनाव पर व नमो एप एवं नव मतदाता, तथा अटल डीबेट कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया गया। ज़िला भाजयूमो प्रभारी संदीप तिवारी जी लोकसभा चुनाव को लेकर मण्डल मुख्य रूप से जिला के प्रभारी संदीप तिवारी, सह प्रभारी कीर्तन महीपाल व ने आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह पीपरे, के नेतृत्व में कार्यक्रम योजना बनाई व् सफलता पूर्वक संपन्न करवाने की बात कही जिसमें विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी के साथ अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे जिनमे मुख्य रूप से संदीप तिवारी जिला प्रभारी भाजयुमो  कीर्तन मीणापाल जिला सह- प्रभारी भाजयुमो  आदित्य सिंह पिपरे जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा बालोद  हेमंत गोयल गुंडरदेही विधानसभा प्रभारी शशिकांत निषाद गुंडरदेही सह विधानसभा प्रभारी  खेमलाल देवांगन ,जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा बालोद , एकांत पवार ,गणेश साहू, प्रमोद पटेल ,सोनू ठगेल, अनूप देशमुख, शुभम देवांगन , भूपेंद्र श्रीवास, श्रीकांत वर्मा ,लवण साहू ,प्रवीण शारदा, पार्थ साहू ,विराट राजपूत ,देवेंद्र साहू, शैलेंद्र साहू ,भूपेंद्र सिंह ,विनोद कुमार यादव ,गुलशन साहू ,मनन गुप्ता ,सूरज यादव ,आनंद शर्मा ,कुंदन लाल साहू, योगेंद्र तिवारी, भूपेंद्र साहू ,बृजेश कुमार ,रूपेश कुमार ,धर्मेंद्र साहू, मयंक अग्रवाल, मितेश साहू ,मुकेश, नेम लाल यादव, लेख राम साहू, आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!