
बालोद -प्रदेश रुचि के खबर का फिर एक बार बड़ा असर देखने को मिला है बालोद जिले के अरमुरकसा में नवनिर्मित रीपा सेंटर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फोटो लगाकर कार्य किया जा रहा था वही इस दौरान दल्लीराजहरा निवासी व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी द्वारा रीपा सेंटर का निरीक्षण किया गया और कार्यालय तथा बाहर गेट में पूर्व सीएम के फोटो को देख नाराज हुए तथा फोटो हटाने को कहा गया उक्त मामले की जानकारी पर प्रदेशरूची ने मामले पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया वही खबर लगने के कुछ ही देर में आनन फानन में रात करीब 9 बजे फोटो को हटवाया गया जिसकी जानकारी खुद मंडल अध्यक्ष ने प्रदेशरुचि को देते हुए आभार व्यक्त किए।