प्रदेश रूचि


लगातार हो रहे धर्मपरिवर्तन के खिलाफ सामने आए हिंदू महासभा….. आक्रोश रैली निकालकर राज्यपाल और सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन

बालोद-बालोद जिले में समातनियों के हो रहे धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने एवं नियमानुसार उचित कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा बालोद द्वारा बालोद शहर में आक्रोश रैली निकालकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। अखिल भारतीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक साहू व जिलाध्यक्ष रानी गौर ने बताया कि राज्य एवं बालोद जिले में सनातनियो को कई प्रकार के प्रलोभन लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, शहर, गांव एवं मोहल्लों में धर्म परिवर्तन का खेल थम नहीं रहा है. शासन-प्रशासन को कई बार ध्यानाकर्षण कराये जाने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसके कारण धर्म परिवर्तन कराने वालों का हौसला बुलंद हो गया है।

यदि शासन-प्रशासन द्वारा सनातनियों के लगातार हो रहे धर्म परिवर्तन पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई या नियमानुसार कानून के दायरे में कोई ठोस कदम नहीं उठाई गई तो आने वाले समय में धर्म परिवर्तन एक बड़ा रूप ले लेगा, सनातनी, सनातन धर्म एवं सनातन धर्म के प्रति आस्था समाप्त हो जायेगा तथा निकट भविष्य में आने वाली सनातनियों पीढ़ियों पर इसका बुरा असर पड़ेगा जो देश के सनातनियों, सनातन धर्म एवं देश हित पर कुताराघात होगा। अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य एवं बालोद जिले के समातनियों के धर्म-परिवर्तन का अखिल भारत हिन्दू महासभा, हिन्दू महासभा नई दिल्ली के बैनर तले छत्तीसगढ़ युवा हिन्दू महासभा, बालोद इकाई” इसका पुरजोर विरोध करती है और यह ज्ञापन प्रेषित कर मांग करती है कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य एवं बालोद जिले में सनातनियों के हो रहे धर्म परिवर्तन पर तत्काल रोक लगाने एवं नियमानुसार उचित कार्यवाही करने की मांग शासन प्रशासन से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!