प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


Balod:- मुख्यमंत्री आज 424.38 करोड़ के कुल 620 कार्यों का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन जिलेवासी एवं सैलानियों को देंगे खुबरसूरत तांदुला इको टुरिज्म पार्क की सौगात

 

बालोद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 424.38 करोड़ रुपये के लागत की कुल 620 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद वासियों को 55.17 करोड़ रुपये की लागत की 118 कार्यों का भूमिपूजन एवं 86.96 करोड़ रुपये लागत की 148 कार्यों का लोकार्पण सहित कुल 142.130 करोड़ रुपये की लागत 266 कार्यों का सौगात देंगे। इसी तरह वे विधानसभा क्षेत्र डौण्डीलोहारा वासियों को 48.70 करोड़ रुपये की लागत की कुल 47 कार्यों का भूमिपूजन एवं 44.29 करोड़ रुपये लागत की कुल 90 कार्यों का लोकार्पण सहित 92.994 करोड़ रुपये लागत की 137 कार्यों का सौगात देंगे। इस दौरान वे 104.01 करोड़ रुपये लागत की कुल 57 कार्यों का भूमिभूजन तथा 85.24 करोड़ रुपये लागत की 160 कार्यों का लोकार्पण सहित कुल 189.225 करोड़ रुपये के कुल 217 कार्यों का सौगात देंगे। इस तरह से वे जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 207.88 करोड़ रुपये लागत के कुल 222 कार्यों का भूमिपूजन एवं 216.49 करोड़ रुपये लागत के कुल 398 कार्यों का लोकार्पण समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि इस दौरान वे तांदुला जलाशय के तट पर नवनिर्मित भव्य एवं मनोरम तांदुला इको टुरिज्म पार्क का लोकार्पण कर बालोद जिले में पर्यटन का विकास एवं विस्तार हेतु महत्वपूर्ण सौगात देंगे।

लोकार्पण एवं भूमिपूजन के महत्वपूर्ण कार्योें के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद के 07.36 करोड़ रुपये लागत के ग्राम सिवनी से कलेक्टोरेट पहुंच मार्ग एवं 12.91 करोड़ रुपये लागत के घोटिया चौक झलमला से कलेक्टोरेट पहुंच मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य, 30.68 करोड़ रुपये लागत के 16.80 लंबी गुरूर-पड़कीभाट-सनौद मार्ग एवं 13.98 करोड़ रुपये लागत के 8.40 किलोमीटर कंवर-गोंगरीपार-बासीन-भोथली मार्ग पुल-पुलिया सहित कार्याें के अलावा विधानसभा क्षेत्र गुण्डरदेही के अंतर्ग 8.65 करोड़ रुपये लागत के कुल 7.50 किलोमीटर गब्दी-ओड़ारसंकरी-देवगहन मार्ग पुल-पुलिया सहित 9.94 करोड़ रुपये लागत के कुल 17.15 किलोमीटर लंबी पसौद से सुरेगांव मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे इसी तरह डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9.26 करोड़ रुपये लागत के 7.80 किलोमीटर लंबी आमबाहरा सिंघोला मार्ग निर्माण कार्य, 12.91 करोड़ रुपये लागत के कुल 18.90 किलोमीटर लंबी लोहारा से बालोद मार्ग का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण, 9.15 करोड़ रुपये लागत के कुल 2.60 लंबी किलोमीटर लंबी पैरी से फुलझर मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित तथा 9.29 करोड़ रुपये के लागत के कुल 3.45 किलोमीटर लंबी पैरी मेला आश्रम- चौरेल मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित आदि का भूमिपूजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!