प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बालोद जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जागृत सोनकर ने किया किसान कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की घोषणा..देखे सूची

बालोद, बालोद जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जागृत सोनकर के द्वारा किसान कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन उपरांत किया गया है । जिसमें संपूर्ण बालोद जिले के सभी क्षेत्र के किसान नेताओं को समायोजित करने का प्रयास किया गया है। सोनकर में बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों के हक में लगातार महत्वपूर्ण निर्णय लेती जा रही है और किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इस योजना के तहत काम कर रही है उन्हीं योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने एवं गांव के हर गरीब की किसान तक शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हमारी यह नई टीम दृढ़ता पूर्वक कार्य करेगी और शासन की योजनाओं को हरगांव घर तक पहुंचाने का प्रयास करेगी । बालोद जिला किसान कांग्रेस के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के मूल उद्देश्य नरवा गरवा घुरवा बारी को अमलीजामा पहनाने में अपनी पूरी टीम का ताकत लगाएंगे साथ ही इस नई टीम को नई ऊर्जा के साथ काम करने का विश्वास दिलाते हुए बधाई दी है।

 

देखे पूरी सूची

👇👇👇👇

KISHAN CONGRESS CAMETI LIST @ 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!