प्रदेश रूचि

देखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाम


ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही….32 एकड़ के एक फार्म हाउस से कर रहे थे एप्प का संचालन….5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 जामुल क्षेत्र में लोटस 365 बुक-46 नाम के ब्रांच में 02 पैनल का हो रहा था संचालन।
 विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से किया जा रहा था सट्टे के पैसे का लेने-देन।
 05 आरोपियों के कब्जे से 01 नग लेपटॉप, 13 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद।
 महादेव बुक से जुड़े अन्य मोबाईल नंबरों का हुआ खुलासा।
 प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर हो सकते है और बड़े खुलासें।
 अन्य राज्यों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जुटाई जा रही है जानकारी।
 एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना जामुल की संयुक्त कार्यवाही।

दुर्ग – छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला जो कि ऑनलाइन सट्टा महादेव एप्प के लिए पूरे देश मे प्रसिद्ध हो चुका है जिसको लगाम पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलो में कई कार्यवाही कर चुकी है बावजूद इसके इस सट्टे पर पूरी तरह रोक लगाने में कोई कामयाबी नही मिल पाई है। दुर्ग शहर में महादेव एप्प ऑन-लाईन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आषीष बंछोर को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देषित किया गया। जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आई.डी.ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना जामुल की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी,

उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को जामुल मंे भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आषीष बंछोर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक याकूब मेनन के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर फौजी नगर 32 एकड़ पर एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा लोटस 365-46 ब्रांच के 02 पैनल 1.स्व्ज्न्ै365ण्प्छ 2ण्स्व्ज्न्ै365ण्ॅप्छ का संचालन कर रहे 05 आरोपियों को पकड़ा गया उक्त ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 01 नग लेपटॉप, 13 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं दस्तावेज जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना जामुल से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.सत्येन्द्र मंढ़रिया आरक्षक प्रदीप सिंह ठाकुर, जगजीत सिंह, नितिन सिंह, तिलेष्वर राठौर, विक्रान्त कुमार, धीरेन्द्र यादव, गुणित कुमार, फारूक खान, चित्रसेन साहू एवं थाना जामुल से सउनि इमानवेल खलखो, आरक्षक अरविंद यादव की सराहनीय भूमिका रही।

ये है पकड़े गए आरोपियों का नाम

1 अमित कुमार राजभर पिता रामेष्वर प्रसाद राजभर उम्र 23 वर्ष सा.आदर्ष नगर केम्प 01 भिलाई।
2 विषाल कुमार राय पिता भीषम कुमार राय उम्र 19 वर्ष सा.केम्प 01 संग्राम चौक भिलाई।
3 गुड्डू राजा पिता महेष यादव उम्र 22 वर्ष सा.नंदनी रोड सुभाष नगर षिव मंदिर के पास भिलाई।
4 दीपक साव पिता राजू साव उम्र 22 वर्ष सा.सुभाष नगर खेल मैदान के पास भिलाई।
5 सुनील सिंह पिता सुमेर सिंह उम्र 30 वर्ष सा.ईडब्ल्यूएस 378 हाउसिंग बोर्ड जामुल भिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!