बालोद-उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना के विरोध मे मृतक के परिजनों को 50 लाख देने व रेलमंत्री के इस्तीफा देने की मांग के को लेकर युवा काग्रेस ने सोमवार को रैली निकालकर रेल मंत्री का पुतला रेल्वे ट्रेक अनोखा प्रदर्शन किया गया। सोमवार को उड़ीसा के बालासोर में भयानक ट्रेन हादसे में करीब अब 250 से अधिक यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है जो की ये घटना अत्यंत हृदय विदारक और ये 21वीं शताब्दी की भारत के इतिहास में शायद सबसे बड़ी और भयानक ट्रेन दुर्घटना है।
बालोद युवा कांग्रेस के द्वारा आज़ बालोद शहर अध्यक्ष साजन पटेल के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया गया जिसमे जिसमें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का पुतला बनाकर रेल पटरी के सामने फेक कर जमकर नारे बाजी की गयी और मृतक के परिजनों को 50 – 50 लाख रुपये देने और रेल मंत्री के इस्तिफे की मांग की गयी जिसमे मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे अयान अहमद,सूरज, कुंदन , दनेश्वर साहू, फैज खान, अरमान अहमद, रेहान अहमद, अरशद अली, सावेश खान,गब्बर सोनी,और सभी युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।