बड़ी खबर – बालोद जिले के अरजुंदा मुख्य मार्ग पर बैठे गायों को ट्रक रौंद कर भाग गया जिससे सड़क पर बैठे 13 गायों की मौत हो गई जिसके जानकारी मिलते ही नगर में अक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। आपको बतादे पिछले दिनों हुए बारिश के बाद फिर से सड़को पर गौधनो की झुंड लगातार देखने को मिल रहीं है ।
मामले पर न गौ पालक गंभीर है और न ही स्थानीय प्रशासन जिसके चलते गौधनों रात को सड़को पर ही बैठे रहते है जिससे आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रही है वही आज हुए इस घटना ने फिर से गौ पालकों की मानवता के साथ साथ प्रशासन को लचरता का पोल खोल दिया है वही मामले पर स्थानीय लोगो ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है वही पुलिस द्वारा अरजुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने लगे सीसीटीवी की जांच के बाद घटना को अंजाम देने वाले ट्रक की पुष्टि हो पाएगी।