प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


डाकघर की बचत योजनाओं के ब्याज में हुई बढ़ोतरी साथ ही महिला सम्मान बचत पत्र नई योजना का हुआ आगाज..अब 7.5 प्रतिशत मिलेगा ब्याज- पोस्टमास्टर जयप्रकाश जायसवाल

बालोद, महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने बजट में एक नई स्किम की घोषणा की थी, जिसकी शुरुआत एक अप्रैल से हो चुकी है। महिलाएं अब डाकघरों से महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र खरीद सकेंगी। वित्त मंत्रालय ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, 2023 के लिए अधिसूचना जारी करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से 1.59 लाख डाकघरों में उपलब्ध करा दिया है।

दल्लीराजहरा के पोस्टमास्टर जयप्रकाश जायसवाल ने बताया की 7.5 प्रतिशत का मिलेगा ब्याज
दरअसल, इस योजना की घोषणा 2023-24 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में की गई थी और यह लड़कियों सहित महिलाओं के वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दो साल की अवधि की योजना लचीले निवेश और आंशिक निकासी के विकल्पों के साथ दो लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज 7.5 प्रतिशत का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान करती है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है।

अगर आप मार्च 2023 में महिला सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करते हैं, तो आप इस स्कीम से पैसे मार्च 2025 तक निकाल सकते हैं। वहीं इन दो वर्ष की अवधि में आप आंशिक विड्रॉल जरूर कर सकते हैं।

राष्ट्रीय बचत योजना में बढ़ाई गई निवेश सीमा
राष्ट्रीय बचत (मासिक आय खाता) योजना 2019 को राष्ट्रीय बचत (मासिक आय खाता) (संशोधन) योजना, 2023 के माध्यम से संशोधित किया गया है और 1 अप्रैल 2023 से एक खाते के लिए अधिकतम निवेश सीमा चार लाख पचास हजार रुपये से बढ़ाकर नौ लाख रुपये और संयुक्त खाते के लिए नौ लाख रुपये से 15 लाख रुपये कर दी गई है। इसी तरह, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, 2019 को वरिष्ठ नागरिक बचत (संशोधन) योजना, 2023 के माध्यम से संशोधित किया गया है और अधिकतम निवेश सीमा आज से प्रभावी 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की गई है।

सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ी
इसके साथ राष्ट्रीय बचत जमा और पीपीएफ को छोड़कर सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को भी 1 अप्रैल, 2023 से बढ़ाते हुए संशोधित किया गया है। इन उपायों से डाकघर के लघु बचत ग्राहकों को अत्यधिक लाभ होगा और डाकघरों के माध्यम से विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में और लड़कियों, महिलाओं, किसानों, कारीगरों, वरिष्ठ नागरिकों, कारखाने के श्रमिकों, सरकारी कर्मचारियों, छोटे व्यापारियों और समाज के अन्य वर्गों में इन योजनाओं में अधिक निवेश आकर्षित होगा। छोटी बचत योजनाओं में किए गए निवेश पर उन्हें बेहतर रिटर्न मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.indiapost.gov.in देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!