प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


पति पत्नी ने एक साथ बैठकर पी शराब..फिर ऐसा क्या हुआ पति ने कर दी अपनी ही पत्नी की हत्या..

धमतरी -धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पूरे मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का पति जीवन लाल सेन रोज शराब पीकर उसकी पत्नी सुलेखा से लड़ाई झगड़ा,गाली गलौज, मारपीट करता रहता था।
दिनांक 17-18/03/23के मध्य रात्रि भी मृतिका के साथ उसके पति द्वारा मारपीट गाली गलौज करते पड़ोसियों ने भी देखा सुना था । दिनांक 18-03-23 को सुबह लगभग सात आठ बजे पड़ोसियों ने मृतिका के घर में फैला खून देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी है,जो आरोपी पति घटना कारित करके फरार है। थाना कुरूद में प्रार्थी भतीजा बुद्धेश्वर सेन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। एवं आरोपी पति के खिलाफ थाना कुरुद में धारा 302 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना एवं आरोपी का पता साजी की जा रही थी। वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी. कुरुद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना कुरुद एवं सायबर की टीम बनाकर पता साजी के लिए रवाना किया गया था। जिसको तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर टीम द्वारा सेमरा डी से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पे आरोपी ने बताया की वह शराब पीने की आदी है, रोज शराब पीता है, साथ में पत्नि सुलेखा भी कभी कभी शराब पीती थी। दिनांक 17/18.03.23. के मध्य रात्रि लगभग 10-11 बजे मै और आरोपी एवं उसकी पत्नी सुलेखा दोनो ने एक साथ में शराब पीये और साथ में खाना खायें |आरोपी द्वारा पत्नी सुलेखा से पैसे माँग की तो उसकी पत्नी सुलेखा ने रूपये नही दिये, जिस पर दोनों में झगडा हो गया और आरोपी पति ने गुस्से में पत्नी सुलेखा को मेरे घर के अंदर जमीन और दिवाल में सिर पटक कर बाल खींचकर घिल्लाते हुए पूरे घर में घुमा घुमा कर मारपीट किया और घर में रखें धारदार स्टील का गिलास से अपने पत्नी सुलेखा के सिर व गले मे मारा जिससे,उसके पत्नी नें दम तोड दिया, घर में चारो तरफ दिवार ऑगन के फर्स में पत्नी का खुन फैल गया था।
जिसके बाद आरोपी ने पत्नी के शव को घर अंदर खाट में लिटाकर कपडे़ साडी से ढक दिया।आरोपी रात में अपने घर में ही अलग खाट मे सो गया और सुबह 06:00 बजे उठकर पानी लाकर खुन साफ करने की कोशिश भी किया लेकिन पूरी तरह साफ नही कर पाया था,पुलिस के डर से गांव सेमरा डी से भाग गया था जिसको आज पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!