प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


बालोद एकदिवसीय प्रवास के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया पद्मश्री डोमार सिंह कुवर का सम्मान

बालोद, कला के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित बालोद जिले के लाटाबोड निवासी डोमार सिंह कुंवर का उनके गृह ग्राम पहुंचकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव ने उनका सम्मान किया। भाजपा ग्रामीण मंडल बालोद द्वारा ग्राम के हृदय स्थल पर मंचीय कार्यक्रम कर सम्मान समारोह रखा जहां प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा छत्तीसगढ़ में डोमार सिंह कुवर सहित अजय मंडावी व उषा बारले को पद्मश्री से सम्मानित होना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान की बात है ।


पहले की सरकार 2जी घोटाला, जीजा जी घोटाला जैसों की सरकार थी जहां हर महीने होते थे बड़े-बड़े घोटालों

उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद जिन्होंने देश के कोने कोने से सच्ची प्रतिभा को खोज कर सम्मानित किया वरना पहले भारत रत्न जैसे सम्मान स्वयं ले लिया करते थे डोमार सीह कुंवर केवल छत्तीसगढ़ की नाचा गम्मत की कला में साधना नहीं की बल्कि नारी उत्थान नशा उन्मूलन स्वच्छता जैसे अनेक जन जागरण का काम किया जीवन भर कला की साधना की देश विदेश में भी नाचा गम्मत और छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाया यह कला विलुप्त ना हो जाए इसलिए सैकड़ों कलाकारों को प्रशिक्षण दे रहे हैं यह भाजपा के लिए गौरव की बात है कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं उन्होंने कहा कि करोना काल में विश्व के सभी देशों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई वही भारत देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है शक्तिशाली राष्ट्र बन कर उभरा है पहले किसी बीमारी की वैक्सीन विदेशों में बनने के बाद 20 -25 साल बाद भारत में खरीदनी पड़ती थी लेकिन मोदी जी ने देश में वैक्सीन बनाकर 130 करोड़ जनता की निशुल्क वैक्सीन लगाकर जान बचाई व अन्य देशों में भी वैक्सीन दिया आज भी अमेरिका में सत्तर प्रतिशत वैक्सीन लगा है साथ मोदी जी ने 80 करोड़ जनता को अब तक मुक्त चावल आवास हिन को पक्का मकान, गैस कनेक्शन व शौचालय दे रहे हैं जो पहले गरीब के लिए सपना हुआ करता था आज पड़ोसी देश पाकिस्तान को देख ले जहां प्याज ढाई सौ रू किलो आटा दो सौ दस रू किलो लेने पर मजबूर हैं भारत में महंगाई की बात करने वाले वहां जाकर देख ले पाकिस्तान की जनता कहती है कि काश हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी होते मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या का भव्य निर्माण, काशी विश्वनाथ सहित अन्य धार्मिक स्थलों का कायाकल्प हुआ है मोदी जी इतने संवेदनशील नेता है कि स्कूली छात्रों को परीक्षा के डर को दूर करने के लिए परीक्षा पर चर्चा करते हैं आज देश तरक्की कर रहा है तो वह मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर ईमानदार सरकार की वजह से है वरना पहले की सरकार 2जी घोटाला, जीजा जी घोटाला जैसों की सरकार थी जहां हर महीने बड़े-बड़े घोटालों में मंत्री जेल जाया करते थे आज मोदी जी के नेतृत्व में 9 साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ 2023 और 24 में भी भाजपा की सरकार बनेगी मोदी जी को देश के एक-एक जनता प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहता है उनके नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरु, सोने की चिड़िया ,शक्तिशाली, समृद्ध देश बनेगा सभा को जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने भी संबोधित किया उन्होंने बताया कि पद्मश्री की घोषणा होने पर प्रदेश में बुलाकर सम्मान करने की योजना बनी थी पर प्रदेश अध्यक्ष जी प्रदेश के तीनों गौरव का स्वयं उनके घर जाकर सम्मान करने पहुंचे हैं मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ने स्वागत उद्बोधन किया।पद्मश्री प्राप्त डोमार सिह कुंवर ने प्रदेश अध्यक्ष साहू का आभार माना कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता का प्रदेश भाजपा के मुखिया ने स्वयं आकर सम्मान किया यह मेरे लिए गौरव की बात है उन्होंने कार्यक्रम में अपने नए गीतों को गाया और अपनी दमदार आवाज व कला की संक्षिप्त प्रस्तुति दी इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, सहित देवलाल ठाकुर ,पवन साहू ,यशवंत जैन ,राकेश यादव, लेख राम साहू, छगन देशमुख, नरेश यादव ,राकेश छोटू यादव, सुरेश निर्मलकर, दुष्यंत सोनवानी, कीर्तिका साहू, पुष्पेंद्र चंद्राकर, प्रतिभा चौधरी, धरम लाल साहू ,कल्याण साहू ,प्रेमलता साहू, प्रमोद जैन ,चमन लाल साहू ,जगदीश देशमुख, मोहन जैन ,अश्वनी यादव ,सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी, दानेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र साहू ,हरीश चंद साहू, लिखन साहू, डोलेश्वर साहू,प्रकाश नाहर ,संतोष कौशिक, दीपा साहू ,मोना टुवानी, शुभसिह कोरेटी ,दुर्गानंद साहू ,कन्हैया यादव, फलेश देशलहरा, अश्वन बारले, संदीप साहू, संजय साहू, अजय बाफना, विकास साहू ,ठानडेश्वर साहू, संजय जांगड़े सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!