प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*प्रधानमंत्री आवास से वंचित लाभार्थियों का भाजपा द्वारा बालोद विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सभा का आयोजन संपन्न पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता*

बालोद-भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा प्रवास के मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत बालोद जिले के संजरी बालोद विधानसभा स्तरीय प्रधानमंत्री आवास से वंचित लाभार्थियों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी, पूर्व सांसद महासमुंद चंदूलाल साहू, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा उपस्थित रहे दिन भर के व्यस्ततम कार्यक्रम में सुबह 9:00 बजे भाजपा के अनुषांगिक संगठन वैचारिक परिवार के साथ बालोद में बैठक पश्चात मुक्ताआश्रम हथौद में विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई जिसके पश्चात प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों की आम सभा संपन्न हुई छत्तीसगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया ।

गरीबों किसानों के सहारे बनी सरकार उन्हीं का आशियाना बनने नही दिया-प्रेमप्रकाश पांडेय

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 16 लाख छत्तीसगढ़ के गरीब आवासहिन लोगों के लिए राशि भेजी किंतु प्रदेश में कांग्रेसी भूपेश सरकार गरीब आवास से हितग्राहियों का पैसा रोके रखा गरीबों किसानों के सहारे बनी सरकार उन्हीं का आशियाना बनने नही दिया सट्टा जुआ लूट अपराध को संरक्षण दे रही है यह वर्तमान सरकार मे अधिकारियों के घर से डेढ़ सौ- दो सौ करोड़ रुपए निकल रहे हैं 4 अधिकारी जेल जा चुके हैं बहुत से अधिकारियों नेताओं को भी जेल जाना पड़ेगा भ्रष्टाचार को संरक्षण सरकार दे रही है छत्तीसगढ़ में इतने बड़े बड़े भ्रष्टाचार बिना सरकार के संरक्षण के नहीं हो सकता दुर्भाग्य है कि सरकार इनके संरक्षण में खड़ी है।

जन घोषणा पत्र में किए एक एक वादे झूठे साबित हुए-विक्रम उसेंडी

पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी ने कहा कि सिधे साधे छत्तीसगढ़ वासियों को सरकार ने धोखे में रखकर लूटने का काम किया है जन घोषणा पत्र में किए एक एक वादे झूठे साबित हुए 4 सालों में विकास छत्तीसगढ़ का रुक गया है पूरे छत्तीसगढ़ में भय भूख भ्रष्टाचार के कारण शांत और समृद्ध छत्तीसगढ़ केवल आतंक का गढ़ बन गया है आने वाले चुनाव में जनता भ्रष्टाचारी कांग्रेस को हटाकर छत्तीसगढ़ के विकास और शांति के लिए भाजपा को जिताने का मन बना चुकी है इस सरकार के कारण ही बालोद विधानसभा के अंतिम गांव कोचवाही में आवास की किस्त नहीं मिलने के कारण शित कुमार नेताम ने आत्महत्या करना पडा तब जाकर उसे 2 लाख की राशि मिली ।


छत्तीसगढ़ को कर्जे में डुबो दिया -चंदूलाल साहू

पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि किसानों का दाना दाना खरीदने की बात कहने वाली कांग्रेस सरकार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा धान खरीदी की संपूर्ण राशि दे रही है जिस पर अपना लेबल लगाकर वाहवाही लूटने का काम कांग्रेसी कर रहे है बघेल सरकार केवल कर्जा लेने का काम कर रही है और छत्तीसगढ़ को कर्जे में डुबो दिया है दो हजार चार हजार देकर 32 हजार छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को कर्जा चढ़ा दिया है प्रतिमाह 400 से 500 करोड़ रुपए ब्याज कर्जे का देना पड़ रहा है आज गांव में शहर में विकास पूरी तरह से रुक गया है बांटी, भंवरा, गेड़ी में छत्तीसगढ़ की जनता को धोखे में रखा जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भरत वर्मा ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहां की आवास के हितग्राहियों से राज्यांश ना देकर लाखों गरीबों का पक्का मकान रोके रखा जिसकी प्रमाणिकता उनके ही मंत्री ने दी पंचायत मंत्री पद से स्तिफा पत्र जारी करते हुए उनके ही मंत्री टि.एस. सिहदेव ने प्रमाणित किया है कि राज्य सरकार दोषी है सभा को पूर्व विधायक प्रीतम साहू पवन साहू ने भी संबोधित किया सभा के पश्चात सभी नेता अधूरे आवास और रुके हुए किस्त की राशि एवं प्रधानमंत्री आवास से वंचित लाभार्थियों के घर ग्राम साकरा में श्रवण निषाद ,सुंदरलाल ठाकुर, बेनबाई, दूज राम साहू ,कुमारीबाई के घर पहुंचे उनकी समस्याओं से अवगत हुए साथ ही सभा में सैकड़ों हितग्राहियों ने मांग पत्र सौपा नेताओं ने आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने आपकी राशि लौटाई है हम मोदी जी से मांग करेंगे और हितग्राहियों को मकान बनाने राशि को पुनः आवंटित करवाएंगे साथ ही भूपेश सरकार अपना राज्यांश नहीं तो भारतीय जनता पार्टी सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है संगठन की बैठक में बालोद विधानसभा के तीनों मंडल की बैठक में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा में जीतने के लिए टिप्स दिए आगामी बूथ स्तर पर काम करने की कार्य योजना बताइए और संगठनात्मक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, विधानसभा प्रभारी प्रितेश गांधी, पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव, यज्ञदत्त शर्मा, देवेंद्र जयसवाल, प्रेम साहू ,कौशल साहू, सुरेश निर्मलकर ,त्रिलोकी साहू, राकेश छोटू यादव, सुशीला साहू, नरेश साहू, शरद ठाकुर ,आदित्य पिपरे, दीपा साहू, तोमन साहू ,प्रेमलता साहू, सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी, विकास साहू, पालक ठाकुर, लीला शर्मा ,खिलेश्वरी साहू ,यादराम साहू, नंद किशोर शर्मा, कृतिका साहू, रामसाय साहू, देवनरायण सिन्हा, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी, दानेश्वर मिश्रा, विरेंद्र साहू, मेहतर नेताम, भुवन साहू, राजीव शर्मा, लोकेश श्रीवास्तव, दुर्गा नंद साहू संजय साहू, मनीष साहू, रौनक कत्याल, चंद्रिका गंजीर, पंकज आहूजा, अंबिका यादव, विनोद गिरि गोस्वामी, मोहनी देवांगन, मनोहर सिन्हा, देवधर साहू, गणेश साहू, संदीप साहू, कुलदीप यादव, सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!