सैकड़ो वर्ष से पुरानी परम्परा को आज भी जीवित..बच्चे से लेकर बुजुर्ग होलिका के अंगारों में।चलते है नंगे पांव…बालोद जिले के इस गांव में होती है ऐसी अनोखी होली
बालोद-बालोद जिले के डोंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम जाटादाह में होलिका दहन के बाद सुबह अंगारों पर नंगे पैर चलने की परंपरा आज भी जीवित है। पौराणिक मान्यता अनुसार होलिका दहन के सुबह उस अंगारे में चलने से लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है।गांव को आपदा से और खुद को विभिन्न बीमारियों और संकटो से दूर…