*अपराधी बेखौफ घर के बाहर खेल रहे 5 वर्षीय मासूम का किया अपहरण …..बाइक के साथ तीन गिरफ्तार,…..!*
धमतरी….. धमतरी में अपराधियों के हौसले बुलंद है,लिहाजा बेखौफ होकर अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम दे रहे है…ताजा मामला भखारा थाना इलाके के ग्राम कोलयारी का है जहाँ 5 वर्षीय मासूम घर के बाहर खेल रहा था…जिसे अज्ञात आरोपियों ने अपहरण कर लिया, घटना 23 मार्च यानी बीते कल का बताया जा रहा…