सरफिरा मजनू नाबालिग छात्रा का पीछा करते देर रात घर तक पहुंच गया….घरवालों ने युवक की कर दी पिटाई…गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बालोद-नाबालिक छात्रा का पीछा करते हुए धंर में धुसे युवक को छात्रा के परिजनों ने पिटाई की। हास्पिटल में इलाज जारी। नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में मजनू के खिलाफ महामाया थाने में पास्को सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हो गया है। डौण्डी ब्लाक के महामाया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमुरकट्टा निवासी 30 वर्षीय युवक…