Balod में परिवहन सुविधा केंद्र के नाम पर चल रहा अवैध वसूली का कारोबार…यातायात जागरुकता शिविर से आए आवेदन पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने 4 सौ से 18 से तक की हो रही अधिक वसूली
बालोद- जिले में लाइसेंस बनाने के नाम पर परिवहन सुविधा केंद्रों ने दुकानदारी खोल ली है। तय निर्धारित शुल्क से कई गुना पैसे अधिक लिए जा रहे है। परिवहन सुविधा केंद्र अवैध वसूली का अड्डा बन चुका हैं। लर्निंग लाइसेंस के नाम पर 400 रुपये और परमानेंट लाइसेंस के नाम पर 2500 रुपये शुल्क के…